Accident in Palamu: शादी के घर में पसरा मातम, बाराती गाड़ी पलटने से 4 बच्चों की मौत

Accident in Palamu: पलामू में बाराती वाहन और डीजे लदे वाहन के बीच टक्कर हो गयी. हादसे में बाराती वाहन पर सवार 4 नाबालिगों की मौत हो गयी. जबकि 11 लोग घायल हो गये. सभी घायलों का मेदिनीनगर स्थित एमएमसीएच में इलाज चल रहा है.

By Rupali Das | May 29, 2025 11:27 AM
feature

Accident in Palamu| पलामू , ओमप्रकाश मिश्रा: पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के तरहसी-पदमा मुख्य पथ पर बसदेवा तिरवा गांव में रात लगभग 10 बजे पिकअप बाराती वाहन व पिकअप डीजे वाहन में सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गयी. सभी मृतक नाबालिग हैं, जबकि 11 लोग घायल हैं. सभी घायलों को तरहसी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर किया गया. घटना के समय पिकअप वाहन में 15 लोग सवार थे.

मौके पर 2 बच्चों की मौत

जानकारी के अनुसार, मनातू से पसिया चुनका गांव के शिवनाथ सिंह चेरो के बेटे की बारात लेस्लीगंज बोहिता गांव जा रही थी. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहा डीजे लदा पिकअप सवारी वाहन ने बारातियों से भरी गाड़ी को टक्कर मार दी. इस टक्कर में बाराती पिकअप गाड़ी पलट गया. मौके पर ही दो बच्चों ने दम तोड़ दिया. जबकि दो बच्चों की मौत इलाज के दौरान मेदिनीनगर एमएमसीएच में हो गयी. फिलहाल, एमएमसीएच में ही सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

हादसे के बाद डीजे लदा वाहन फरार

बताया जा रहा है कि घटना डीजे लदा वाहन से आ रही तेज लाइट आंख पर पड़ने के कारण घटी. वहीं, दुर्घटना के बाद डीजे लदा वाहन तरहसी से पदमा की ओर फरार हो गया. मृतकों में चेरो नवा गांव मनातू का रहने वाला 15 वर्षीय बच्चू कुमार और 14 वर्षीय चंदन कुमार यादव पसिया के अलावा दो नाबालिग शामिल हैं. वहीं, घायलों में 12 वर्षीय शक्ति भुईयां, 15 वर्षीय पवन कुमार, 14 वर्षीय बिट्टू सिंह, 36 वर्षीय संजय कुमार, 32 वर्षीय मनोज कुमार, 24 वर्षीय बिक्रम कुमार, 19 वर्षीय कंचन कुमार, 26 वर्षीय सुधीर कुमार, 17 वर्षीय राजेश सिंह, 16 वर्षीय मनदीप और 15 वर्षीय सकेंद्र कुमार के नाम शामिल हैं. घटना के वक्त सभी पिकअप वाहन के ऊपर बैठे थे.

इसे भी पढ़ें रांची में पुल निर्माण कर रही कंपनी से मांगी रंगदारी, उग्रवादी अमित मुंडा के नाम पर दी धमकी

शादी की खुशियां मातम में बदली

वहीं, टक्कर के बाद वाहन पलटने से उस पर बैठे लोग वाहन के नीचे आ गये. हादसे में दूल्हे के चचेरे भाई सहित 4 नाबालिगों की मौत हो गयी. इनमें से दो बच्चों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था. घटना की जानकारी मिलते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गयी. सूचना मिलने के बाद तरहसी थाना प्रभारी नीरज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें 

Suicide News: पलामू में सड़क पर युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर

मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में सत्र 2025-26 के एडमिशन पर लटक सकती है तलवार, NMC ने इन 9 बिंदुओं पर मांगा जवाब

धनबाद पुलिस और बंगाल एटीएस की छापेमारी में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version