मौके पर 2 बच्चों की मौत
जानकारी के अनुसार, मनातू से पसिया चुनका गांव के शिवनाथ सिंह चेरो के बेटे की बारात लेस्लीगंज बोहिता गांव जा रही थी. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहा डीजे लदा पिकअप सवारी वाहन ने बारातियों से भरी गाड़ी को टक्कर मार दी. इस टक्कर में बाराती पिकअप गाड़ी पलट गया. मौके पर ही दो बच्चों ने दम तोड़ दिया. जबकि दो बच्चों की मौत इलाज के दौरान मेदिनीनगर एमएमसीएच में हो गयी. फिलहाल, एमएमसीएच में ही सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
हादसे के बाद डीजे लदा वाहन फरार
बताया जा रहा है कि घटना डीजे लदा वाहन से आ रही तेज लाइट आंख पर पड़ने के कारण घटी. वहीं, दुर्घटना के बाद डीजे लदा वाहन तरहसी से पदमा की ओर फरार हो गया. मृतकों में चेरो नवा गांव मनातू का रहने वाला 15 वर्षीय बच्चू कुमार और 14 वर्षीय चंदन कुमार यादव पसिया के अलावा दो नाबालिग शामिल हैं. वहीं, घायलों में 12 वर्षीय शक्ति भुईयां, 15 वर्षीय पवन कुमार, 14 वर्षीय बिट्टू सिंह, 36 वर्षीय संजय कुमार, 32 वर्षीय मनोज कुमार, 24 वर्षीय बिक्रम कुमार, 19 वर्षीय कंचन कुमार, 26 वर्षीय सुधीर कुमार, 17 वर्षीय राजेश सिंह, 16 वर्षीय मनदीप और 15 वर्षीय सकेंद्र कुमार के नाम शामिल हैं. घटना के वक्त सभी पिकअप वाहन के ऊपर बैठे थे.
इसे भी पढ़ें रांची में पुल निर्माण कर रही कंपनी से मांगी रंगदारी, उग्रवादी अमित मुंडा के नाम पर दी धमकी
शादी की खुशियां मातम में बदली
वहीं, टक्कर के बाद वाहन पलटने से उस पर बैठे लोग वाहन के नीचे आ गये. हादसे में दूल्हे के चचेरे भाई सहित 4 नाबालिगों की मौत हो गयी. इनमें से दो बच्चों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था. घटना की जानकारी मिलते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गयी. सूचना मिलने के बाद तरहसी थाना प्रभारी नीरज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें
Suicide News: पलामू में सड़क पर युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर
मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में सत्र 2025-26 के एडमिशन पर लटक सकती है तलवार, NMC ने इन 9 बिंदुओं पर मांगा जवाब
धनबाद पुलिस और बंगाल एटीएस की छापेमारी में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा