हैदरनगर. थाना क्षेत्र के नाबालिग अपहरण कांड में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिहार के रोहतास जिला के पहलेजा गांव थाना डेहरी ऑन सोन के अप्राथमिकी आरोपी 48 वर्षीय अशोक कुमार शर्मा उर्फ संतोष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी अफजल आंसारी ने बताया कि आरोपी पर हैदरनगर प्रखंड के बभंडी गांव की एक नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व अपहरण करने का आरोप है. यह मामला हैदरनगर थाना में एक जून को दर्ज किया गया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
संबंधित खबर
और खबरें