मुखिया ने आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करने का लगाया आरोप

प्रखंड के चराई पंचायत की मुखिया रवींद्र राम के साथ व्यवसायी द्वारा अभद्र व्यवहार करने पर मुखिया संघ ने इस पर गंभीरता दिखायी है.

By VIKASH NATH | July 17, 2025 5:35 PM
an image

छत्तरपुर. प्रखंड के चराई पंचायत की मुखिया रवींद्र राम के साथ व्यवसायी द्वारा अभद्र व्यवहार करने पर मुखिया संघ ने इस पर गंभीरता दिखायी है. संरक्षक हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में मुखिया संघ ने गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस मामले में लिखित शिकायत की है. आरोप लगाया गया है कि व्यवसायी बैजनाथ साव के द्वारा चराई मुखिया के साथ फोन पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए देख लेने की धमकी दी गयी है. हालांकि इसकी शिकायत छतरपुर थाना पुलिस से की गयी है. लेकिन पुलिस के द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. हरेंद्र सिंह ने कहा है कि जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह का व्यवहार संवैधानिक व्यवस्था पर चोट है.मौके पर मुखिया रविंद्र राम, राजेश्वर राम, मुन्ना कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे. मामले पर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद में बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. डा प्रेमजीत सिंह सांसद प्रतिनिधि मनोनीत मेदिनीनगर. चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने तरहसी प्रखंड के विनायका गांव के डॉ प्रेमजीत कुमार सिंह को पांकी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधि मनोनीत किया है. सांसद श्री सिंह ने इसकी सूचना पत्र के माध्यम से पलामू डीसी, एसपी, सिविल सर्जन, पीडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता को दी है. सांसद श्री सिंह ने बताया कि मेरी अनुपस्थिति में डॉ प्रेमजीत कुमार सिंह पांकी विधानसभा क्षेत्र में उनका प्रतिनिधित्व करेंगे और सरकारी कामकाज का देखरेख करेंगे. सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी डा प्रेमजीत ने बताया कि उन्हें जो जिम्मेवारी मिली है उसका निर्वह्न पूरी निष्ठा के साथ करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version