लीड..जल संकट की शिकायत मिलने पर संबंधित मुखिया और पंचायत सचिव पर कार्रवाई

प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में जिला स्थापना उपसमाहर्ता रश्मि कुमारी, पड़वा प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सह जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी उदय रजक, बीडीओ डा अमित कुमार झा ने संयुक्त रूप से पेयजल को लेकर समीक्षा बैठक की.

By VIKASH NATH | May 9, 2025 9:53 PM
an image

प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में पेयजल को लेकर समीक्षा बैठक फोटो 9 डालपीएच – 9 प्रतिनिधि, पाटन प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में जिला स्थापना उपसमाहर्ता रश्मि कुमारी, पड़वा प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सह जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी उदय रजक, बीडीओ डा अमित कुमार झा ने संयुक्त रूप से पेयजल को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में पंचायतवार चापकल, जलमीनार की संख्या व उसकी स्थिति की जानकारी ली गयी. इस क्रम में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. इस दौरान पंचायतवार चापकल की सूची तैयार करने, समय की पाबंदी, संबंधित मुखिया, वार्ड सदस्य से मिलकर कार्य कराने पर बल दिया गया. वरीय पदाधिकारी उदय रजक ने कहा कि मामूली खराब चापाकल को तत्काल ठीक करने की जरूरत है. इसके लिए मुखिया व संबंधित वार्ड सदस्य का सहयोग से अविलंब ठीक कराने पर बल दिया गया. कहा कि वैसे चापकल जिसका पाइप खराब है उसे 15 वीं वित्त के टाइड फंड की राशि से ठीक कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की परेशानी हो, तो बीडीओ या उनसे भी संपर्क करें लेकिन पेयजल संकट उत्पन्न नहीं होना चाहिए. यदि इस तरह की शिकायत मिलती है तो संबंधित पंचायत सचिव पर कार्रवाई होगी. कहा गया कि पेयजल को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व वित सह संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर दोनों ही गंभीर हैं. इसे लेकर राज्य के वित्त सह संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर द्वारा समीक्षा बैठक भी की गयी है. कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि उपायुक्त द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है जिसमें दोपहर के बाद क्षेत्र भ्रमण करना आवश्यक है. जिला स्थापना उपसमाहर्ता सह पाटन के वरीय पदाधिकारी रश्मि ने कहा कि पेयजल संकट उत्पन्न नहीं हो. इसे लेकर सभी को मिलकर कार्य करना है. किसी भी परिस्थिति में पेयजल संकट उत्पन्न नहीं होनी चाहिए. बीडीओ डॉ अमित कुमार झा ने पंचायती राज्य अधिनियम 2000 का हवाला देते कहा कि 15 वें वित के टाइड फंड की राशि से संबंधित पंचायत के मुखिया बंद पड़े चापाकलों की मरम्मती करायें. अन्यथा संबंधित पंचायत के मुखिया को अपदस्त करने के लिए लिख दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि अगली समीक्षा बैठक पुन: नौ जून को होगी. उन्होंने कहा कि प्रखंड स्ट्रांग रूम को क्षेत्र में पेयजल की समस्या और उस क्षेत्र में किये गये कार्यों से अवगत कराना अनिवार्य होगा. ताकि जिला कार्यालय को प्रखंड में कराये जा रहे कार्यों से अवगत कराया जा सके. बीपीआरओ अहमद हुसैन अंसारी, 15वें वित के प्रखंड समंवयक चित्रांगद कुमार, जेई हरीश कुमार व नीतीश कुमार,पंचायत सचिव पुरूषोतम वैद्य, पीयूष तिवारी, अंकिता त्रिपाठी, पूजा कुमारी, अंजू कुमारी, मोख्तर अंसारी, रामनंदन मेहता,नंदलाल गुप्ता व मिथिलेश सिंह, देवरती सिंह, पेयजल व स्वच्छता विभाग के आनंद कुमार, पड़वा प्रखंड के बीपीआरओ मनोज मिश्रा, पंचायत सचिव प्रीति कुमारी सहित कई कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version