हैदरनगर. थाना क्षेत्र में जमीन जालसाजी और धोखाधड़ी के गंभीर मामले में फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए उनके घर पर इश्तेहार चिपकाया. हैदरनगर थाना कांड संख्या 87/2022, दिनांक 18.08.22, धारा 406, 420, 504, 506, 34 भादवि के तहत गुलाम अली अंसारी उम्र करीब 60 वर्ष एवं स्व. सूबा अंसारी साकिन बलडीहरी, थाना हैदरनगर जिला पलामू की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था. इस कांड में नामजद आरोपी शमीम अंसारी पिता गुलाम अली अंसारी, सकरून खातून पति शमीम अंसारी पर जालसाजी कर जमीन की अवैध रजिस्ट्री कराने का आरोप है. वरिष्ठ पदाधिकारियों के पर्यवेक्षण में यह मामला सत्य पाया गया, जिसके बाद न्यायालय ने 12 जुलाई 2023 को दोनों आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया. लेकिन, लगातार फरार रहने के कारण पुलिस ने अब उनके खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए न्यायालय डालटनगंज के आदेशानुसार चार मार्च 2025 को उनके घर पर इश्तेहार चिपकाया. पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे हैदरनगर थाना के एसआइ रोहित कुमार ने बताया कि अगर आरोपी जल्द ही आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो अगला कदम कुर्की-जब्ती की कार्रवाई होगी.
संबंधित खबर
और खबरें