जमीन जालसाजी के आरोपी के घर चिपकाया गया इश्तेहार

थाना क्षेत्र में जमीन जालसाजी और धोखाधड़ी के गंभीर मामले में फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए उनके घर पर इश्तेहार चिपकाया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 9:14 PM
an image

हैदरनगर. थाना क्षेत्र में जमीन जालसाजी और धोखाधड़ी के गंभीर मामले में फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए उनके घर पर इश्तेहार चिपकाया. हैदरनगर थाना कांड संख्या 87/2022, दिनांक 18.08.22, धारा 406, 420, 504, 506, 34 भादवि के तहत गुलाम अली अंसारी उम्र करीब 60 वर्ष एवं स्व. सूबा अंसारी साकिन बलडीहरी, थाना हैदरनगर जिला पलामू की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था. इस कांड में नामजद आरोपी शमीम अंसारी पिता गुलाम अली अंसारी, सकरून खातून पति शमीम अंसारी पर जालसाजी कर जमीन की अवैध रजिस्ट्री कराने का आरोप है. वरिष्ठ पदाधिकारियों के पर्यवेक्षण में यह मामला सत्य पाया गया, जिसके बाद न्यायालय ने 12 जुलाई 2023 को दोनों आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया. लेकिन, लगातार फरार रहने के कारण पुलिस ने अब उनके खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए न्यायालय डालटनगंज के आदेशानुसार चार मार्च 2025 को उनके घर पर इश्तेहार चिपकाया. पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे हैदरनगर थाना के एसआइ रोहित कुमार ने बताया कि अगर आरोपी जल्द ही आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो अगला कदम कुर्की-जब्ती की कार्रवाई होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version