पाटन. प्रखंड के पाल्हेकला, गम्हेथा मध्य विद्यालय व सधपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति में काफी इजाफा हुआ है. प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के प्रयास के बाद तीनों विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति देखी जा रही है.पाल्हेकला मध्य विद्यालय में कुल नामांकित बच्चों की संख्या 337 है. जिसमें बुधवार को कुल 167 बच्चे उपस्थित हुए थे. वर्गवार बच्चों की आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ग एक में आठ, दो में 12, तीन में 29, चार में 26, पांच में 24, छह में 21, सात में 23 व आठ में 24 बच्चे उपस्थित थे. वहीं गम्हेथा मध्य विद्यालय में कुल नामांकित बच्चों की संख्या 186 है. जिसमें 127 बच्चे उपस्थित थे. जबकि सधपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कुल नामांकित बच्चों की संख्या 229 है. जिसमें 118 बच्चे उपस्थित थे. ज्ञात हो कि रविवार को प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिौस पदाधिकारियों की टीम उक्त तीनों गांवों का भ्रमण किया था. टीम में शामिल छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी आशीष गंगवार, मेदिनीनगर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश, जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार, सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव, बीडीओ डॉ अमित कुमार झा, पाटन अंचल के पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, पाटन थाना प्रभारी शशिशेखर पांडेय, बीइइओ परमेश्वर साहू, बीपीएम जरीना परवीन समेत अन्य कई पदाधिकारी विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर अभिभावकों से अपील की थी. जिसके बाद विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति में काफी इजाफा हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें