न्याय, सेवा और लोक कल्याण की मिसाल थीं अहिल्याबाई होलकर : राजेंद्र

पाल संघ समिति के तत्वावधान में शनिवार को शहर के टाउन हॉल में रानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती समारोह आयोजित की गयी.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 31, 2025 9:38 PM
an image

हुसैनाबाद. पाल संघ समिति के तत्वावधान में शनिवार को शहर के टाउन हॉल में रानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती समारोह आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता समाजसेवी रोहित पाल ने की. संचालन योगेंद्र पाल ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा रानी अहिल्याबाई की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पूर्व वार्ड पार्षद राजेंद्र पाल ने कहा की रानी अहिल्याबाई होलकर का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर में 31 मई 1725 को हुआ था. अहिल्याबाई न्याय, सेवा, लोक कल्याण की अद्भुत मिसाल थीं. उन्होंने केवल पाल समाज के लिए नहीं, बल्कि पिछड़े लोगों के लिए भी काम किया. जिसके लिए वह हमेशा याद की जायेंगी. जब तक हमारा समाज शिक्षित नहीं होगा, तब तक समाज का विकास संंभव नहीं है. सशक्त बनाने के लिए बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने का काम करना होगा, तभी समाज व शिक्षित व विकसित होगा. हम सब आज संकल्प ले की हमें अपने आदर्श अहिल्याबाई होलकर के पदचिह्नों पर चल कर जनकल्याण की भावना को मजबूत करना है. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से घूरा प्रसाद पाल, सुरेंद्र पाल, अशोक पाल, उदय पाल, मुन्ना पाल, अनिक राज पाल, दिलीप भगत, अक्षय पाल, गुड्डू पाल, राजदेव पाल, युगेश पाल, संतोष पाल, दीपक पाल, विमलेश पाल, रमन पाल समेत काफी संख्या में पाल समाज के महिलाएं-पुरुष, बच्चे शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version