मेदिनीनगर. बुधवार को समाहरणालय के सभागार में जनता दरबार का आयोजन हुआ. जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों से आये लोगों ने पलामू डीसी समीरा एस को अपनी समस्याओं से अवगत कराया.डीसी ने लोगों की समस्या पूरी गंभीरता के साथ सुनी और उनके आवेदन को संबंधित विभाग के पदाधिकारी के पास कार्रवाई के लिए अग्रसारित किया. डीसी ने लोगों को आश्वस्त किया कि 15 दिनों के अंदर कार्रवाई की जायेगी. चैनपुर के 75 वर्षीय अनिल सिंह ने डीसी को बताया कि उसके हाथ का उंगली सही तरीके से काम नहीं कर रहा है. इस कारण उसके राशन कार्ड का ईकेवाइसी नहीं हो पाया है. इस वजह से राशन कार्ड कैंसिल कर दिया गया. उन्होंने बताया कि राशन कार्ड के बिना आयुष्मान भारत योजना का कार्ड नहीं बन पा रहा है. वह हर्निया के मरीज है. इलाज के लिए पैसे का अभाव है. पांकी के बहेरा स्तरोन्नत उवि के शिक्षक राजीव रंजन ने बेटे के बीमारी का हवाला देते हुए मेदिनीनगर में स्थानांतरण कराने का अनुरोध किया. इसी तरह अन्य लोगों ने विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतें दर्ज करायी.
संबंधित खबर
और खबरें