मेदिनीनगर. पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में संचालित बालिका गृह के बाद सखी वन स्टॉप सेंटर में लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता व सेंटर में कार्यरत महिला कर्मी ने इसकी शिकायत मानवाधिकार परिषद से की. इसके बाद मामले का खुलासा हुआ. रविवार को पटेल नगर सूदना स्थित परिषद के कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में संस्था की जिलाध्यक्ष संध्या देवी ने इस मामले की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सखी वन स्टॉप सेंटर अब महिलाओं के लिए यातना गृह बन गया है. वहां कार्यरत कर्मी के द्वारा महिला के साथ दुर्व्यवहार करने की शिकायत मिली है. उन्होंने बताया कि सखी वन स्टॉप सेंटर की बहुद्देश्यीय सहायक माया देवी ने इसकी लिखित शिकायत दी है. परिषद की टीम ने शनिवार को सेंटर जाकर मामले की तहकीकात की. जांच के क्रम बहुद्देश्यीय सहायिका माया देवी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सेंटर में प्रतिनियुक्त एमपीडब्ल्यू विकास कुमार एक गूंगी, बहरी लड़की का यौन शोषण करता है. इस तरह की हरकत देख कर उसने वरीय पदाधिकारी को जानकारी दी. इस मामले में आरोपी पर कार्रवाई करने की बजाय सेंटर के केंद्रीय प्रशासक श्वेता कुमारी के द्वारा उसे ही प्रताड़ित किया जाने लगा. इसके बाद वह परिषद से लिखित शिकायत की. संस्था की अध्यक्ष संध्या देवी ने बताया कि इस सेंटर में अनैतिक कार्य होता आ रहा है. इस पर रोक लगे, इसके लिए प्रशासन गंभीर नहीं है. सुरक्षा के नाम पर एक महिला पुलिस कर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया है. परिषद के महासचिव महेंद्रनाथ शर्मा, महिला विंग की अध्यक्ष मंजू कुमारी, अस्तोरा देवी, लीगल को ऑर्डिनेटर रविरंजन शुक्ला, अंकित कश्यप ने इस मामले में कार्रवाई की मांग जिला प्रशासन से की है.
संबंधित खबर
और खबरें