पांकी उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप

पांकी प्रखंड की ढूब पंचायत के केवाल टोला में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग करने की शिकायत ग्रामीणों ने की है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 9:26 PM
an image

पांकी. पांकी प्रखंड की ढूब पंचायत के केवाल टोला में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग करने की शिकायत ग्रामीणों ने की है. ग्रामीणों ने कहा है कि निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा निर्धारित मापदंड का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि ढूब पंचायत के केवाल टोला में लाखों रुपए की राशि से गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने भवन की गुणवत्ता को लेकर असंतोष जाहिर करते हुए विभागीय अधिकारियों से निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक के द्वारा अपनी मनमानी करते हुए भवन निर्माण की गुणवत्ता पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उच्च अधिकारियों द्वारा मानिटरिंग भी नहीं की जा रही है. ग्रामीण संदीप कुमार, संजय भुइयां, लल्लू भुइयां, सुनील कुमार, निक्कू भुइयां, सहित दर्जनों ग्रामीण ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण में घटिया ईंट का प्रयोग किया जा रहा है. पिलरों में सरिया भी मानक के अनुसार नहीं लगाया गया. नीचे के पिलरों में 12 और सिर्फ दिखावा में ऊपर के दो रॉड 16 का है. घटिया बंगला ईंट का प्रयोग किया जा रहा है. सीमेंट का उपयोग भी मानक के अनुसार नहीं किया जा रहा है. मुखिया पति यशवंत सिंह ने भी हो रहे घटिया काम पर आपत्ति जतायी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version