PHOTOS: नक्सली मुठभेड़ में शहीद पलामू के अमित तिवारी को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

नक्सली मुठभेड़ में शहीद झारखंड जगुआर के सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी को उनके पैतृक गांव पलामू के तोलरा में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान गांव में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और नम आखों से विदाई दी.

By Nutan kumari | August 16, 2023 12:24 PM
an image

पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो क्षेत्र में नक्सली मुठभेड़ में शहीद झारखंड जगुआर के सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी का आज यानी 16 अगस्त को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. पैतृक गांव पलामू के तोलरा में राजकीय सम्मान के साथ अमित कुमार तिवारी का अंतिम संस्कार किया गया.

इस दौरान पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम, आईजी राजकुमार लकड़ा, एसपी रिष्मा रमेशन, एएसपी ऋषभ गर्ग, एसडीपीओ सुरजीत कुमार समेत हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. पुलिस जवानों ने सलामी देकर विदाई दी.

शहीद सब इंस्पेक्टर अमित कुमार तिवारी के दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. अमित तिवारी का पार्थिव शरीर मंगलवार रात दो बजे के करीब पलामू के नरेला थाना क्षेत्र के तोलरा स्थित पैतृक गांव पहुंचा था.

अमित कुमार तिवारी के शव को तिरंगे में लिपटा देख पूरा गांव उमड़ पड़ा. सभी की आंखें नम हो गईं. पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए उनके निवास पर हुजूम लग गया.

पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. उनके अंतिम यात्रा के दौरान लोगों ने शहीद अमित अमर रहें और जिंदाबाद के नारे लगाए.

बता दें कि इससे पहले शहीद हुए जवानों का पार्थिव शरीर रांची लाया गया था. जहां राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री समेत डीजपी व अन्य अधिकारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

शहीद के अंतिम दर्शन पाने के लिए तोलरा गांव में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. गाडियों का तांता लग गया था. शहीद के घर से निकली अंतिम यात्रा में लोग गमगीन होकर निकले. मुखाग्नि के समय भी लोगों को आंखे नम हो गई.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version