सतबरवा. थाना क्षेत्र के हलुमांड़ गांव में शुक्रवार को ट्रैक्टर से खेत जुताई के दौरान बिजली के तार गिरने से 35 वर्षीय कुंदन कुमार सिंह की मौत हो गयी. जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गये हैं. सतबरवा थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया जाता है कि शुक्रवार को करीब पांच बजे शाम में हलुमांड़ गांव के कुंदन सिंह खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था. इसी दौरान विद्युत संचालित बिजली का तार ट्रैक्टर पर अचानक गिर गया. जिससे कुंदन कुमार सिंह, देव कुमार सिंह,उनकी पत्नी तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. घटना के बाद आनन- फानन में घायलों को नवजीवन अस्पताल तुम्बागड़ा लाया गया. चिकित्सकों ने जांच के बाद कुंदन कुमार सिंह को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में मातम छाया हुआ है.ग्रामीणों के अनुसार घटनास्थल के समीप से 440 वोल्ट बिजली का तार गुजारा है. तार जर्जर होने के कारण ट्रैक्टर पर गिर गया. जिसके कारण घटना घटी है. बताया जाता है कि हलुमांड गांव के अलख देव सिंह का कुंदन नाती था. सदर प्रखंड क्षेत्र के सुआ कौडिया गांव के रहने वाला था. कुंदन के पिता अमित सिंह करीब 10-15 वर्षों पत्नी व बच्चों के साथ अपने ससुराल हलुमांड़ गांव में रहते है. ग्रामीणों ने बताया कि कुंदन का पिछले साल शादी हुई थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्जे में ले लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें