मेदिनीनगर. बुधवार को डीआरडीए के सभागार में जिला समाज कल्याण विभाग के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पलामू जिला में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविकाओं, महिला पर्यवेक्षिकाओं एवं प्रखंड समन्वयक को उपविकास आयुक्त शब्बीर अहमद के द्वारा स्मार्ट फोन प्रदान किया गया. मौके पर डीडीसी ने कहा कि पोषण अभियान के तहत प्रतीकात्मक रूप से आंगनबाड़ी सेविकाओं, महिला पर्यवेक्षिका एवं पोषण अभियान से जुड़े प्रखंड समन्वयक को स्मार्टफोन एवं उससे जुड़े सामग्री प्रदान की. आंगनबाड़ी सेविकाओं, पर्यवेक्षिकाओं एवं प्रखंड समन्वयक को आधुनिक सूचना तंत्र से जोड़ने के लिए सरकार का यह बड़ा प्रयास है. स्मार्ट फोन मिलने से आंगनबाड़ी से संबंधित रिपोर्ट प्रतिदिन जिला और विभाग को साझा करने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोन मिलने से आंगनबाड़ी सेविका, पर्यवेक्षिकाएं काम को बेहतर करेंगी. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने कहा कि जिले में 2625 आंगनबाड़ी सेविका, 30 पर्यवेक्षिका एवं एक प्रखंड समन्वयक को सरकार के निर्देश पर स्मार्टफोन, डस्ट प्रूफ पाउच, बैक कवर, टेम्पर्ड ग्लास व एडॉप्टर उपलब्ध कराया गया है. स्मार्टफोन मिलने से सभी डिजिटल रूप से सक्षम बन सकेंगी. रांची में राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा स्मार्टफोन प्रदान करने के बाद पलामू में आंगनबाड़ी सेविका व अन्य को स्मार्ट फोन दिया गया. महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा इसकी शुरुआत की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें