शिविर में पशुओं का टीकाकरण किया गया

रविवार को प्रखंड के कुल आठ पंचायतों में पशुओं की जानलेवा बीमारी से बचाव को लेकर शिविर में टीकाकरण किया गया.

By ANUJ SINGH | July 20, 2025 9:15 PM
an image

मोहम्मदगंज. रविवार को प्रखंड के कुल आठ पंचायतों में पशुओं की जानलेवा बीमारी से बचाव को लेकर शिविर में टीकाकरण किया गया. जिसमें पशुओं में मौसम में होने वाली बीमारी लमपी,खुरहा,चपका का टीकाकरण किया गया भर्मणशील पशुपालन चिकित्सक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त बीमारी से बचने के लिए एलएसडी, एफएमडी का वैक्सीन पशुपालकों के पशुओं को निःशुल्क दिया गया है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. एचएसबिक्य का टीका उपलब्ध नहीं होने होने के कारण अन्य पशुओं को यह टीका नहीं पड़ा है. विभाग द्वारा उपलब्ध होने पर पशुओं को दिया जायेगा. इसका प्रयास किया जा रहा है. केंद्र में कम संसाधन व कर्मियों की कमी के कारण कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता व विभाग द्वारा प्रदत्त एंलेंबुस 1962 के कर्मियों की मदद से टीकाकरण कार्य पूरा किया जा रहा है. पशुपालकों को सलाह दी गयी है कि पशुधन की सुरक्षा बीमारी से करने के लिए उनके केंद्र से संपर्क किया जा सकता है. मौके पर कर्मी विपिन कुमार, धर्मेंद्र राम, संतोष मेहता, राजेन्द्र विश्वकर्मा, अभिषेक कुमार,अमन कुमार, मंगल कुमार, धर्मेंद्र मेहता समेत प्रखंड के पंसा, गोड़ाडीह, भजनिया कादल कुर्मी, मोहम्मदगंज, लटपौरी, सोनबरसा, भजनिया पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग सराहनीय रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version