मेदिनीनगर. उटांरी रोड़ प्रखंड के लहर बंजारी में फुट ओवरब्रिज विथ रैंप लाइट आरओबी बनेगा. रेलवे बोर्ड के द्वारा इसके निर्माण की स्वीकृति दी है. इस संबंध में पलामू सांसद वीडी राम ने बताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिल कर पत्र दिया था. साथ ही इस मामले से अवगत कराया था. सांसद ने बताया कि पत्र के आलोक में कार्य स्वीकृति दी है. उक्त फुट ओवरब्रिज विथ रैंप लाइट आरओबी निर्माण के लिए जल्द निविदा प्रकाशित की जायेगी एवं निविदा के निस्तारण के बाद कार्य प्रारंभ किया जायेगा. उन्होंने इस कार्य के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट किया है. सांसद के निजी सचिव अलख दुबे ने बताया कि सांसद वीडी राम के प्रयास से जनहित को देखते हुए आरओबी का कार्य कराया गया. मालूम हो कि उटांरी रोड़ प्रखंड के लहर बंजारी व इसके आसपास के गांव के लोगों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए सांसद ने इस मुद्दे को लोकसभा व धनबाद डिविजनल की बैठक में मामले को उठाया था. इस संबंध पत्राचार भी किया था.
संबंधित खबर
और खबरें