मेदिनीनगर. राजा मेदनीराय तीरंदाज एकेडमी के तत्वावधान में झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा पलामू ने नयी मुहल्ला स्थित आनंद मार्ग स्कूल परिसर में सम्मान समारोह आयोजन किया गया. कार्यक्रम में चैनपुर प्रखंड के ग्रामीण प्रशिक्षक गोल्डी कुमारी को कराटे में मुंबई में ब्लैक बेल्ट से सम्मानित किया गया. गोल्डी भवनाथपुर स्थित डीएवी स्कूल में प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत है. मोर्चा की महिला जिलाध्यक्ष सलोमी टोपनो ने शाल भेंट कर स्वागत किया. एकेडमी की महिला नेत्री मंजू चंद्रा ने मोमेटो व सतीश कुमार ने राजा मेदनीराय स्पोर्ट्स एवार्ड का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. मोर्चा के प्रशिक्षकोे ने कराटे मार्शल आर्ट व तीरंदाजी का प्रदर्शन किया. सतीश कुमार ने कहा कि राजा मेदिनीराय तीरंदाज एकेडमी के ओर से लगातार पलामू के बच्चों को जो खेल में बेहतर कर पलामू का शान बढ़ायेंगे. उन छात्रों को राजा मेदिनीराय स्पोर्ट्स एवार्ड से लगातार सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में प्रशिक्षक दीपक कुमार गुप्ता, संतन कुमार, स्केटिंग प्रशिक्षक रंजन कुमार, कस्तुरबा पांडु के प्रशिक्षक संगीता कुमारी, दाऊद केरकेट्टा, राजू कुमार प्रजापति, प्रदीप सिन्हा, गणेश रवि, बसंत टोपनो, नरेश यादव, आयुष कश्यप मौजूद थे..
संबंधित खबर
और खबरें