नीलांबर पीतांबरपुर. मुहर्रम को लेकर इंतजामिया कमेटी ने लेस्लीगंज स्थित अंजान शाह दाता रहमतुल्लाह अलैह उर्फ़ बुढ़ुवा बाबा के मजार परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को किया. इस दौरान ताजियादारों,कलाकारों, समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय खिलाड़ियों को भी उनकी सहभागिता और सेवा के लिए सम्मानित किया गया. मौके पर कुर्बानी को याद करते हुए इत्तेहाद और अमन का पैग़ाम दिया गया. इसके बाद कर्बला पहुंचकर फातेहा खानी की और दुआ की गयी. मौके पर अंचलाधिकारी सुनील कुमार सिंह, थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय, प्रखंड सदर फिरोज़ अंसारी, सेक्रेट्री मुन्ना खान, मुहर्रम इंतेज़ामिया कमिटी के सदर इकबाल खलीफा, उप मुखिया हेमायू खान सहित कई लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें