कलाकारों व खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

अंजान शाह दाता रहमतुल्लाह अलैह उर्फ़ बुढ़ुवा बाबा के मजार परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को किया.

By ANUJ SINGH | July 7, 2025 9:11 PM
feature

नीलांबर पीतांबरपुर. मुहर्रम को लेकर इंतजामिया कमेटी ने लेस्लीगंज स्थित अंजान शाह दाता रहमतुल्लाह अलैह उर्फ़ बुढ़ुवा बाबा के मजार परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को किया. इस दौरान ताजियादारों,कलाकारों, समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय खिलाड़ियों को भी उनकी सहभागिता और सेवा के लिए सम्मानित किया गया. मौके पर कुर्बानी को याद करते हुए इत्तेहाद और अमन का पैग़ाम दिया गया. इसके बाद कर्बला पहुंचकर फातेहा खानी की और दुआ की गयी. मौके पर अंचलाधिकारी सुनील कुमार सिंह, थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय, प्रखंड सदर फिरोज़ अंसारी, सेक्रेट्री मुन्ना खान, मुहर्रम इंतेज़ामिया कमिटी के सदर इकबाल खलीफा, उप मुखिया हेमायू खान सहित कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version