चैनपुर.थाना क्षेत्र के बरांव के गिदहा टोला के सुनीता देवी ने दुष्कर्म का प्रयास करने व मारपीट करने का आरोप लगाया है. उसने इस मामले में चैनपुर थाना में आवेदन दिया है. भुक्तभोगी ने हरिनामाड़ के नागेंद्र तिवारी पर आरोप लगाया गया है. आवेदन में कहा गया है कि उसके पति बाहर में काम करने गये हैं. 25 फरवरी को वह घर में बच्चों के साथ सोयी हुई थी. इसी दौरान रात करीब 11 बजे नागेंद्र तिवारी टाटी खोल कर घर में घुस गये और उसके साथ जबरदस्ती करने लगे. वह विरोध करते हुए शोर मचाने लगी, तो आरोपी ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. असफल रहने पर लाठी से मारपीट करने लगा. शोर सुन कर जब गांव के लोग पहुंचे, तो नागेंद्र तिवारी भाग निकला. उसने धमकी दी कि घटना की जानकारी पुलिस या किसी को दी तो वह पूरे परिवार को मौत के घाट उतार देंगे. थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा नें बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें