अविनाश देव ने गुरुजी का जाना हालचाल

झामुमो के वरिष्ठ नेता व झारखंड अलग राज्य आंदोलन के प्रमुख स्तंभ दिशोम गुरुजी इन दिनों दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भरती हैं.

By ANUJ SINGH | June 29, 2025 8:49 PM
an image

मेदिनीनगर. झामुमो के वरिष्ठ नेता व झारखंड अलग राज्य आंदोलन के प्रमुख स्तंभ दिशोम गुरुजी इन दिनों दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भरती हैं. आइसीयू में भर्ती गुरुजी के स्वास्थ्य को लेकर पूरे राज्य में चिंता का माहौल है. इसी क्रम में झामुमो के युवा नेता सह संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल लिया व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी भेंट की. अविनाश देव ने कहा कि ””समर शेष है मां, अभी संघर्ष के राह में सलामत रहूंगा. उक्त वाक्य दिशोम गुरुजी ने संघर्ष के शुरुआती दिनों में अपनी मां से कहा था. जब महाजनी शोषण से त्रस्त आदिवासी समाज पलायन को विवश था. जल-जंगल-जमीन लूटी जा रही थी. पिता की हत्या हो चुकी थी. तब एक सुदूर गांव से निकलकर शिबू नामक व युवक (गुरुजी) आदिवासी अस्मिता और झारखंड के स्वाभिमान की लड़ाई में कूद पड़ा. उन्होंने इंदिरा गांधी की सरकार से लेकर छोटानागपुर के प्रशासन तक को झकझोर दिया. कोल्हान से संथाल तक वे आदिवासी समाज के नायक बने. अलग झारखंड राज्य के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभायी. कहा कि आज जब गुरुजी आइसीयू में हैं. हम सभी मरांग बुरु से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version