छात्राओं को साइबर क्राइम से लेकर डायल 100 तक की मिली जानकारी

कवालबास बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं को जागरूकता अभियान के तहत कानून की जानकारी दी गयी.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 15, 2025 9:12 PM
an image

छतरपुर. गुरुवार को थाना परिसर में पलामू पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कवालबास बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं को जागरूकता अभियान के तहत कानून की जानकारी दी गयी. साथ ही थाना का भ्रमण कराया गया. मौके पर एसआइ राहुल कुमार ने बताया कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर 100 नंबर डायल कर अपनी परेशानी को बता सकते हैं. जिस पर पुलिस शिकायत दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई करती है. पुलिस का उद्देश्य आम जनता को सुरक्षित रखना है. 100 नंबर पर डायल कर अपनी शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं. जिस पर पुलिस विधिसम्मत कार्रवाई करेगी तथा शिकायतकर्ता की गोपनीयता रखी जायेगी. आस पड़ोस में किसी तरह की घटना घटने, दुर्घटना होने या आग लगने की स्थिति में 112 नंबर पर डायल कर जानकारी दे सकते हैं. एसआइ सुशील उरांव ने छात्राओं को साइबर क्राइम पर जानकारी दी. कहा कि आज के समय में साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने की आवश्यकता है. साइबर क्रिमिनल मोबाइल और इंटरनेट के माध्यम से लोगों को बेवकूफ बनाकर रुपये ठग लेते हैं. वीडियो कॉल से डरा धमका कर डिजिटल अरेस्ट जैसे घटना को अंजाम देते हैं. जिससे बचाना बेहद जरूरी है. किसी भी अनावश्यक लिंक पर क्लिक न करें. ओटीपी भी किसी के साथ शेयर ना करें. किसी अनजान व्यक्ति को फोन से कोई निजी जानकारी नहीं दें. किसी तरह के साइबर क्राइम होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें. आरक्षी गुंजा कुमारी ने बताया कि बाल विवाह एक कानूनी अपराध है. इसके खिलाफ पुलिस से मदद ले सकते हैं. दसवीं की छात्रा सुजाता कुमारी ने बताया कि पहली बार थाना आकर काफी अच्छा लग रहा है. पुलिस के कार्य प्रणाली और तरीका बहुत ही अच्छा है. किसी तरह की परेशानी होने पर पुलिस द्वारा दिये गये नंबर पर कॉल कर जानकारी दे सकते हैं. छात्र गुड़िया कुमारी ने बताया कि पुलिस के द्वारा काफी जानकारी दी गयी. जो हमारे दैनिक जीवन में काम आ सकती हैं. किसी तरह की कोई घटना या अनहोनी होने के बाद पुलिस को जानकारी कैसे दें यह बताया गया. मौके छात्राओं को कॉपी और कलम देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान एसआइ अशोक टोप्पो, परमानंद पाल, आरक्षी मुकेश कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापिका मधुबाला कुमारी, शिक्षिका अनुरागिनी कुमारी समेत कई छात्राएं मौजूद थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version