विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर जागरूकता कार्यक्रम शुरू

पलामू में पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जायेगा.

By SATYAPRAKASH PATHAK | June 3, 2025 9:36 PM
an image

मेदिनीनगर. पलामू में पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जायेगा. पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्र में जागरूकता अभियान शुरू किया गया. मंगलवार को जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के बाजार क्षेत्र में जागरूकता अभियान चला. इसमें नगर निगम प्रशासन, वन विभाग, लायंस क्लब ऑफ मेदिनीनगर के अलावा विभिन्न संस्था के लोग शामिल हुए. निगम के नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन व डीएफओ के निर्देश के आलोक में पर्यावरण जागरूकता को लेकर कई तरह की गतिविधियां संचालित की जायेगी. शहर के छहमुहान से अभियान शुरू हुआ, जो बाजार क्षेत्र के डाबर दवाखाना चौक, पंचमुहान चौक, चौधराना बाजार, सब्जी मार्केट, विष्णु मंदिर रोड, अमला टोली में भ्रमण कर व्यवसायियों व फुटपाथी दुकानदारों को प्लास्टिक थैला का उपयोग नहीं करने का सुझाव दिया गया. दुकानदारों को बताया गया कि कपड़े का थैला में ग्राहकों को सामान दें. इस दौरान कई फुटपाथी दुकानदारों एवं व्यवसायियों से प्लास्टिक थैला भी जब्त किया गया. उन्हें प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की चेतावनी भी दी गयी. अभियान का नेतृत्व निगम के सिटी मिशन मैनेजर सतीश कुमार कर रहे थे. उन्होंने बताया कि चार जून को सुबह में स्थानीय स्टेशन रोड, चर्च रोड, गांधी मैदान रोड में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version