बारिश के कारण गिरा बरगद का पेड़, चार घंटा आवागमन बाधित

प्रखंड में सोमवार से ही हो रही लगातार बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

By DEEPAK | July 15, 2025 10:23 PM
an image

पाटन. प्रखंड में सोमवार से ही हो रही लगातार बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस दौरान प्रखंड के सगुना- बैरिया मुख्य मार्ग पर हिसरा बरवाडीह में उदय सिंह के घर सामने मुख्य मार्ग पर बरगद का एक विशाल पेड़ धराशायी हो गया. जिससे मंगलवार को अहले सुबह से ही मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है. वहीं प्रखंड के कनौदी में 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार टूट कर जमीन पर गिर गया. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है.विद्युत प्रवाहित तार गिरने के बाद जमीन पर करंट आ गया था. इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गयी. इसके बाद पाटन स्थित विद्युत उपकेंद्र से किशुनपुर रूट की लाइन बंद किया गया. इससे बड़ी घटना टल गयी. जहां तार गिरा था उस रास्ते से लोग मवेशी लेकर जाते हैं. ऐसी स्थिति में बड़ी घटना हो सकती थी. ग्रामीणों का कहना है कि किशुनपुर से कन्नौदी रूट तक जो लाइन गयी है उसका तार पुराना हो गया है. जिससे आये दिन टूटकर गिरते रहता है. लेकिन विभाग द्वारा तार बदलने की दिशा में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाया जा रहा है. इधर तार को टूटने से किशुनपुर रूट की विद्युत आपूर्ति सुबह से ही बंद है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version