15 वर्षों में नहीं मिल सकी नौडीहा बाजार के लोगों को मूलभूत सुविधाएं

नौडीहा बाजार प्रखंड का गठन हुए 15 वर्ष से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन आज भी यहां के लोग सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं.

By VIKASH NATH | July 31, 2025 4:44 PM
an image

महावीर मंदिर परिसर में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन फोटो 31 डालपीएच 3,10 प्रतिनधि : नौडीहा बाजार नौडीहा बाजार प्रखंड का गठन हुए 15 वर्ष से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन आज भी यहां के लोग सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. प्रखंड क्षेत्र में कुल 12 पंचायतें हैं और जनसंख्या लगभग डेढ़ लाख है. इतने वर्षों के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, नाली और गली की स्थिति बेहद खराब बनी हुई है. गुरुवार को नौडीहा बाजार प्रखंड के मुख्य बाजार स्थित महावीर मंदिर परिसर में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं खुलकर साझा कीं. नाला सफाई की उपेक्षा : बजरंगी प्रसाद बजरंगी प्रसाद ने बताया कि बाजार परिसर स्थित पंटरवा नाला की सफाई पिछले 10 वर्षों से नहीं हुई है. नाला पूरी तरह जाम हो चुका है, जिससे आसपास के घरों में पानी की निकासी बाधित हो गई है. बारिश के समय नाली का गंदा पानी घरों में घुस जाता है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न होती हैं. नाली के ऊपर ढक्कन नहीं होने के कारण बच्चे और जानवर उसमें गिर जाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। खासकर रात के समय आवागमन में लोगों को काफी परेशानी होती है. अतिक्रमण से जाम और जलजमाव : मंटू गुप्ता मंटू गुप्ता ने बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या को उजागर किया. उन्होंने कहा कि सड़क पर अतिक्रमण के कारण वाहनों का परिचालन बाधित होता है और जाम की स्थिति बनी रहती है. आवश्यक सेवाओं की गाड़ियां भी फंस जाती हैं, जिससे समय पर सेवा उपलब्ध नहीं हो पाती. साथ ही, जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से बाजार क्षेत्र में जलजमाव की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है, जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाई होती है. बिजली संकट से जनजीवन प्रभावित : मदन शर्मा मदन शर्मा ने बिजली की दयनीय स्थिति पर चिंता जतायी. उन्होंने बताया कि पूरे दिन में केवल तीन से चार घंटे ही बिजली मिलती है. गर्मी के मौसम में यह स्थिति और भी कष्टदायक हो जाती है. बिजली की अनियमितता से बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है और व्यवसायियों को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. बिजली की कमी के कारण घरों में पंखे और अन्य जरूरी उपकरण भी नहीं चल पाते, जिससे आम जनजीवन प्रभावित होता है. स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव :गुड्डू सिंह गुड्डू सिंह ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में लाखों की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र तो बनाये गये हैं, लेकिन उनमें चिकित्सक नहीं हैं. इलाज के लिए लोगों को 18 किलोमीटर दूर छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल या निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है. यह स्थिति गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए बेहद कठिन है, क्योंकि उन्हें समय, पैसा और संसाधनों की कमी के कारण उचित इलाज नहीं मिल पाता. श्मशान घाट तक सड़क नहीं : विनोद सोनी पूर्व वार्ड सदस्य विनोद सोनी ने बताया कि नावाटांड़ स्थित श्मशान घाट तक जाने के लिए आज तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. अंतिम संस्कार के लिए लोगों को खेतों से होकर गुजरना पड़ता है, जो न केवल असुविधाजनक है बल्कि अपमानजनक भी. कई बार जनप्रतिनिधियों को इस बारे में मौखिक रूप से सूचना दी गयी, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. शौचालय और पेयजल की कमी : अमरेश श्रीवास्तव अमरेश श्रीवास्तव ने कहा कि बाजार परिसर में सप्ताह में दो दिन-शनिवार और बुधवार को साप्ताहिक हाट लगता है, जिसमें हजारों महिला-पुरुष आते हैं. इसके बावजूद आज तक शौचालय और पेयजल की व्यवस्था नहीं की गयी है. नौडीहा बाजार डुमरिया मुख्य पथ के बगल में 10 वर्ष पूर्व नाली का निर्माण कराया गया था, जो अब जर्जर अवस्था में है. नाली का गंदा पानी आसपास के लोगों के घरों में घुस जाता है, जिससे गंदगी और बीमारियों का खतरा बना रहता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version