बालू लदा ट्रैक्टर से खेत की जाली तोड़ी, विरोध करने पर मुखिया ने लाठी-डंडे से पीटा

पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के परता गांव में रामप्यारे पासवान के परिजनों की जम कर पिटाई की गयी.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 31, 2025 9:18 PM
an image

मेदिनीनगर. पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के परता गांव में रामप्यारे पासवान के परिजनों की जम कर पिटाई की गयी. इस घटना में रामप्यारे की पत्नी सुनीता देवी के अलावा ममता देवी को सिर में चोट लगी है. परिजनों ने अस्पताल में इलाज कराया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने ममता देवी को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया है. घटना शुक्रवार की देर शाम करीब सात बजे की बतायी जाती है. इस संबंध में भुक्तभोगी रामप्यारी पासवान ने परता मुखिया कमल किशोर पासवान सहित छह लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार परता पंचायत भवन के पास रामप्यारे पासवान का घर है. मुखिया की देखरेख में सोन नदी से बालू उठाव किया जाता है. रामप्यारे पासवान ने बताया कि उसके खेत के बगल से ट्रैक्टर द्वारा बालू की ढुलाई की जा रही है. खेत में जाली से घेराबंदी की गयी थी. ट्रैक्टर चालकों द्वारा उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इसकी सूचना हैदरनगर थाना को दी गयी. पुलिस पदाधिकारी द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया था. जांच के दौरान पाया गया कि ट्रैक्टर द्वारा खेत की जाली द्वारा घेराबंदी को उखाड़ दिया गया. मुखिया को इसको व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया था, तीन दिन बीत जाने के बाद भी जाली की घेराबंदी को नहीं बदली गयी. शुक्रवार की शाम बालू उठाव कर ट्रैक्टर आ रहा था. जिसे भुक्तभोगी परिवार ने रोक दिया. मुखिया को सूचना मिलने के बाद करीब 10 की संख्या में रामप्यारे के घर पहुंच कर उसकी पत्नी, दो बेटी व एक लड़का को लाठी-डंडे से जम कर पिटाई कर दी. घायल अवस्था में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. शनिवार को देर शाम हैदरनगर थाना द्वारा मामला दर्ज किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version