कुछ दिनों में चकाचक होगा डाल्टनगंज स्टेशन, यात्रियों को मिलेंगी ये नई सुविधाएं

अमृत भारत योजना के तहत डाल्टनगंज स्टेशन की साज सज्जा हो रही है. अगस्त 2023 तक डाल्टनगंज  स्टेशन नए रूप और नई सुविधाओं के साथ सामने होगा. यात्रियों को कौन सी नई सुविधाएं मिलेंगी यह जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर...

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2023 11:56 AM
an image

पलामू, सैकत चटर्जी. डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन में एक साथ कई काम किये जा रहे हैं. उच्च अधिकारियों की मानें तो अगस्त 2023 तक नए रूप, नई सुविधाओं के साथ यह लोगों के लिए तैयार हो जायेगा. वहीं कुछ समस्या भी है, जिसका निदान जरूरी है. इस संबंध  में प्रभात खबर ने एक स्टेशन अधीक्षक उमेश कुमार से बात कर एक रिपोर्ट तैयार की है. 

अमृत भारत योजना के तहत हो रही है आंतरिक साज सज्जा

स्टेशन अधीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन के आंतरिक साज सज्जा को मूर्त रूप दिया जा रहा है. स्टेशन के पुराने वेटिंग रूम को नए सिरे से बनाया जा रहा है. इसमें शौचालय को आधुनिक बनाने का साथ-साथ एसी की सुविधा भी बहाल की जा रही है. फ्लोर में टाइल्स लगाए जा रहे हैं. यह काम जारी है, जो कुछ दिनों में ही बनकर तैयार हो जायेगा. दिव्यांगों के लिए अलग से शौचालय और वेटिंग स्पेस की व्यवस्था की जा रही है. 

थर्ड लाइन शुरू होते ही बढ़ेगी गाड़ियों की रफ्तार, यह खतरे की घंटी भी  

स्टेशन अधीक्षक ने कहा कि थर्ड लाइन का काम जोरों से चल रहा है. इसके शुरू होते ही गाड़ियों की रफ्तार बढ़ जाएगी. खास कर मालगाड़ियां काफी तेजी से स्टेशन से गुजरेगी. ऐसे में यह उनके लिए खतरे की घंटी है जो एक प्लेटफॉर्म से दूसरे में जाने के लिए फुट ब्रिज का इस्तेमाल न करके लाइन पार करते हैं. तेजी गुजरती गाड़ियां ऐसे लापरवाह लोगों के लिए खतरा है. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोगों को कानूनी प्रावधान के तहत पकड़ा भी जाता है, दंडित भी किया जाता है, पर अभी भी कुछ लोग लाइन पार करने की आदत नहीं छोड़ रहे हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से इसका निदान बहुत जरूरी है.  

नया फुट ब्रिज और लिफ्ट का काम लगभग कंप्लीट

स्टेशन में बन रहा नया फुट ओवर ब्रिज का काम लगभग कंप्लीट होने के कगार पर है. जल्दी ही इससे होकर लोग आर-पार हो सकेंगे. इसमें दिव्यांगों के लिए भी अलग से रैम्प बनाया गया है. बुजुर्गों और भारी सामान लेकर चढ़ने वालों के लिए इसमें लिफ्ट की भी सुविधा दी जा रही है. 

मिनरल वाटर रिफिल स्टॉल के लिए होगा टेंडर 

स्टेशन में पांच रूपया देकर मिनरल वाटर रिफिल करने वाले स्टॉल लगाए जायेंगे. फिलहाल यह एक और दो नंबर प्लेटफार्म पर लगायी जाएगी. इसके लिए टेंडर किये जायेंगे. स्टेशन अधीक्षक ने बताया की पहले लगायी गयी रिफिल स्टॉल से सही देखरेख के अभाव में पैसे फंसने की शिकायत आ रही थी. इस वजह से उसे हटा दिया गया है. अब नई कंपनी को मौका दिया जाएगा. फिलहाल दोनों प्लेटफॉर्म पर रेलवे द्वारा लगाये गये मशीन से ठंडा पेयजल मिल रहा है. 

एटीवीएम की सुविधा बहाल की जाएगी 

टिकट काउंटर पर स्टाफ की कमी और यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्टेशन परिसर में एटीवीएम की सुविधा बहाल की जाएगी. फिलहाल टिकट काउंटर के पास एक एटीवीएम है, जो काम कर रही है. मुख्य गेट के पास वाला एटीवीएम अक्सर खराब रह रहा है. इसे बनाया जा रहा है. दो एटीवीएम हो जाने से यात्री खुद ही इस मशीन से टिकट काट सकेंगे. 

स्टेशन के बाहर भी होगी रंगाई 

आंतरिक सज्जा के साथ-साथ स्टेशन के बाहर भी नए सिरे से रंगाई की जाएगी. इसकी तैयारी भी की जा रही है. हो सकता है कि स्टेशन के बाहर बेकार हो चुके फूल बगीचा और बॉटनिकल गार्डन को भी पुनर्जीवित किया जाये.

Also Read: झारखंड : गोड्डा बनेगा राज्य का पहला ग्रीन स्टेशन, होंगी ये सुविधाएं, 50 करोड़ की लागत से काम शुरू

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version