भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने पलामू में भरी हुंकार, बोले-हेमंत सरकार में आदिवासी नहीं हैं सुरक्षित

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड में स्टार प्रचारकों के आने की शुरुआत हो गई है. इसी क्रम में बीजेपी सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने पलामू के पांकी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए.

By Kunal Kishore | September 25, 2024 9:03 PM
feature

पलामू, चंद्रशेखर सिंह : गोरखपुर के सांसद रवि किशन बुधवार को पांकी विधानसभा स्तरीय परिवर्तन यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. नीलांबर पितांबरपुर प्रखंड से इस अभियान की शुरुआत की गयी. पांकी के सिंचाई विभाग के मैदान में सभा में सांसद श्री किशन पहुंचे. इस क्रम में विभिन्न स्थानों पर उनका स्वागत किया गया. परिवर्तन यात्रा के दौरान रवि किशन ने शहीद के स्मारक एवं महापुरुषों के प्रतिमा का माल्यार्पण किया.

झारखंड में माटी,बेटी और रोटी संकट में है : रवि किशन

सांसद रवि किशन ने कहा की झारखंड में माटी, बेटी और रोटी संकट में है. यहां की निक्कमी सरकार एक ओर जहां आदिवासियों की सुरक्षा की झूठा वादा करता है. वहीं दूसरी ओर लव जिहाद और लैंड जिहाद को बढ़ावा देती है. आदिवासियों की लागतार घटती जनसंख्या चिंताजनक है. झारखंड सरकार इस कदर नींद में सोयी हुई है कि घुसपैठियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं रोहिंग्या मुसलमान झारखंड की बेटियों को लव जिहाद का शिकार कर रहे हैं. इसकी तनिक भी चिंता राज्य की भ्रष्टाचारी सरकार को नहीं है.

बांग्लादेशी घुसपैठिये कर रहे झारखंड में लैंड जिहाद

साथ ही बांग्लादेशी घुसपैठी यहां आने के बाद झारखंड में लैंड जिहाद करके आदिवासियों की जमीन हड़प रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले बालू छह सौ मिलता था अब छह हजार में मिल रहा है. इसके लिए झारखंड सरकार पूरी तरह से जिम्मेवार है. सांसद रवि किशन ने कहा कि विकास क्या होता है उत्तर प्रदेश में आकर देखिये. पांच वर्षों में स्वर्ग बना दिया गया. पांकी विधानसभा से पहुंची भाजपा महिला बहनों के द्वारा माटी,बेटी और रोटी की सुरक्षा के लिए एकत्रित माटी और अनाज की पोटली सांसद रवि किशन को सौंपा .विधायक डा शशिभूषण मेहता ने कहा कि राज्य की भ्रष्टाचारी हेमंत सरकार युवाओं, महिलाओं व बेरोजगार से किये गये वादा एक भी पूरा नहीं कर पायी. इसको झारखंड की सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है.

झमाझम बारिश में भी जमे रहे लोग

जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा की पांकी विधानसभा सहित पूरे झारखंड में परिवर्तन की लहर चल चुकी है. जिसका अंदेशा इस झमाझम बारिश में उमड़े जन सैलाब इसका उदाहरण है. बारिश के बाद भी परिवर्तन यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम देखने को मिल रहा है. खासकर युवाओं में काफी उत्साह है. बारिश के बाद भी लोग लोग डटे रहे. कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री विजय ठाकुर ने किया. मौके पर प्रमंडलीय कार्यक्रम प्रभारी पूर्व सांसद सुनील सिंह, प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष जवाहर पासवान आदि लोग मौजूद थे.

Also Read: Champai Soren ने हेमंत सोरेन सरकार पर लगाया गंभीर आरोप, कहा-सुरक्षा से हो रहा खिलवाड़

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version