मेदिनीनगर. डालटनगंज स्टेशन के करीब शहर थाना क्षेत्र के रेड़मा ओवरब्रिज के समीप रेलवे क्रॉसिंग पार करने के क्रम में बाइक सवार युवक मालगाड़ी की टकरा गया गया. जिससे 20 वर्षीय कंचन कुमार राज की मौत हो गयी. घटना शनिवार की रात्रि 2:45 की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार मालगाड़ी मुगलसराय से बरवाडीह की ओर जा रही थी. इसी क्रम में रेड़मा ओवर ब्रिज के नीचे से रेलवे पटरी से युवक बाइक पार करने की कोशिश कर रहा था. पोल संख्या 286/6 के पास मालगाड़ी से टकरा गया. जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी है. तत्काल 108 एंबुलेंस पर कॉल किया गया. लेकिन एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंच पाया. जिसके बाद रेलवे अधिकारियों के द्वारा टेंपो से घायल युवक को एमएमसीएच भिजवाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया. बाइक नंबर जेएच 03 एच 8691 पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. दो ट्रैक के बीच में बाइक फंसा हुआ है. इसकी वजह से आवागमन करीब सवा घंटा बाधित रहा. पुन: 3.55 बजे लाइन क्लीयर हो पाया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मृत युवक के परिजनों को घटना की सूचना दी गयी. इसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे. स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरब्रिज के नीचे रेलवे पटरी से वहां किसी भी तरह का दोपहिया वाहन का आने- जाने का रास्ता नहीं है. इतनी रात्रि को वह युवक वहां कैसे पहुंचा, जिससे उसकी बाइक मालगाड़ी से टकरा गयी. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. इस घटना के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें