बीएसएफ के जवान ने सास, साला और पत्नी की बड़ी बहन पर किया हमला, रेफर

थाना क्षेत्र के महुलनीया गांव में दामाद ने धारदार हथियार से हमला कर सास, साला और पत्नी की बड़ी बहन को घायल कर दिया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 20, 2025 9:02 PM
an image

छतरपुर. थाना क्षेत्र के महुलनीया गांव में दामाद ने धारदार हथियार से हमला कर सास, साला और पत्नी की बड़ी बहन को घायल कर दिया. बताया जाता है कि महुलनिया गांव के स्वर्गीय राजेंद्र राम के दामाद देवगन गांव के अजय राम की पत्नी सविता देवी मायके में रह रही थी. इधर दो दिन पहले सविता के भाई चंदन की शादी थी, जिसमें शामिल होने अजय राम भी आया था. शादी के बाद वह घर चला गया. शनिवार की शाम अजय राम ने पिता सुखदेव राम, भाई संजय राम व धनंजय राम के साथ ससुराल पहुंच कर सविता की विदाई की बात कही. जिस पर सबिता मायकेवालों ने कहा की शादी के बाद पंच बुला कर फैसला किया जायेगा. अभी लड़की की विदाई नहीं की जायेगी. इसके बाद अजय अपने घर लौट गया. आरोप है कि उसने फोन पर अपनी पत्नी को जान से मारने की धमकी दी. रविवार की सुबह करीब 10 बजे अजय राम धारदार हथियार लेकर अपनी ससुराल पहुंचा और घर पर मौजूद सास शांति देवी, साला चंदन कुमार और पत्नी की बड़ी बहन संध्या देवी पर हमला कर दिया. इसके बाद फरार हो गया. घटना के बाद तीनों घायलों को छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए तीनों को मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया. सूचना मिलने के बाद छतरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. अजय राम की पत्नी सविता देवी ने बताया कि चार वर्ष पूर्व उनकी शादी देवगन के अजय राम से हुई है. शादी के बाद अजय राम और उनके परिजन अक्सर रुपये की मांग करते रहते थे, जिसको लेकर कई बार मेरे साथ मारपीट भी की गयी. अजय राम अक्सर फोन पर जान से मार देने की धमकी देता था. बताया गया कि अजय राम बीएसएफ का जवान है, फिलहाल मेघालय के शिलांग में कार्यरत है. कुछ दिन पूर्व ही ड्यूटी से अपने गांव आया है. इस संबंध में थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version