Home झारखण्ड पलामू सड़क दुर्घटना में घायल बीएसएफ जवान की मौत

सड़क दुर्घटना में घायल बीएसएफ जवान की मौत

0
सड़क दुर्घटना में घायल बीएसएफ जवान की मौत

मेदिनीनगर. लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के मुंदरिया गांव के रहने वाले दुर्घटना में घायल बीएसएफ जवान 34 वर्षीय प्रदीप कुमार सिंह मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि 31 मई की रात प्रदीप कुमार सिंह लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के बैरिया गांव में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये थे. परिजन उन्हें इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये. चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया. परिजन घायल का इलाज पल्स हॉस्पिटल में करवा रहे थे, जहां इलाज के क्रम में रविवार की दोपहर उनकी मौत हो गयी. परिजन प्रदीप कुमार सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. बीएसएफ जवान की शव मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचने की सूचना मिलने पर अस्पताल पुलिस चौकी के एएसआइ नीरज कुमार सिंह,सुशीला टीयू पुलिस जवान महेंद्र कुमार व विकास कुमार अस्पताल पहुंचकर शव का इंक्वेस्ट कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार बीएसएफ जवान प्रदीप कुमार सिंह मेघालय में ड्यूटी करते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version