हरिहरगंज में मोबाइल दुकान में चोरी की घटना से व्यवसायी परेशान

थाना क्षेत्र के शहरी इलाके में मोबाइल की हो रही लगातार चोरी की घटना से लोग परेशान हैं.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 18, 2025 9:30 PM
an image

हरिहरगंज. थाना क्षेत्र के शहरी इलाके में मोबाइल की हो रही लगातार चोरी की घटना से लोग परेशान हैं. बीते छह दिनों में चोरों ने तीन बार मोबाइल दुकान में चोरी की घटना का अंजाम दिया. इस संबंध में शिवानी मोबाइल दुकान के प्रोपराइटर शंकर मेहता ने बताया कि बीते 12 मई की रात उसकी दुकान में चोरों ने ताला तोड़ कर चोरी की घटना का अंजाम दिया. चोर नगद रुपये लेकर फरार हो गये. इसकी सूचना हरिहरगंज थाने को दी गयी. पुलिस द्वारा जांच भी की गयी, बावजूद 13 मई की रात चोरों ने दुबारा उनकी दुकान का ताला तोड़ कर दुकान में रखे एंड्रायड मोबाइल आठ पीस, रिपेयरिंग मोबाइल दो पीस, छोटा नया मोबाइल 10 पीस, मोबाइल चार्जर 40 पीस, इयरफोन 30 पीस सहित अन्य सामग्री की चोरी कर ली. इस घटना में नगद सहित 90 हजार का नुकसान हुआ है. बीती रात राधे मोबाइल दुकान का ताला तोड़ रहे चोरों को रंगेहाथ हरिहरगंज पुलिस ने पकड़ा. सभी चोर 12 से 15 वर्ष आयु के हैं. प्रकाश मोबाइल दुकान के प्रोपराइटर प्रकाश कुमार ने बताया कि रविवार के शाम चार बजे हरिहरगंज शहरी क्षेत्र की सभी मोबाइल दुकान के संचालक थाना प्रभारी से मिलकर चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने व चोरी की घटना पर रोक लगाने की मांग की है. हरिहरगंज पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की शिकायत मिलने पर हरिहरगंज पुलिस सतर्क हो गयी थी. चोरों ने जैसे ही बीती रात ताला तोड़ने का प्रयास किया, तो पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर अन्य चोरी की घटना के संबंध में भी पूछताछ कर रही है. चोरी की सूचना मिलने पर मोबाइल दुकान संचालक प्रकाश कुमार, पुकार कुमार, जावेद अंसारी, मो गोल्डन, मुस्कान हाफिज, शंकर मेहता, संतोष मेहता, सचिन गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version