28 टूरिस्टों की हत्या के विरोध में नावाजयपुर में निकला कैंडल मार्च

प्रखंड के नावाजयपुर में रविवार की शाम में कैंडल मार्च निकाला गया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 28, 2025 10:06 PM
feature

पाटन. प्रखंड के नावाजयपुर में रविवार की शाम में कैंडल मार्च निकाला गया. कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 28 पर्यटकों की हत्या के विरोध में रूदीडीह पंचायत के पूर्व मुखिया टिकैत प्रसाद मेहता के नेतृत्व में रूदीडीह यज्ञशाला से कैंडल मार्च निकाला गया. मार्च नावाखास बाजार परिसर पहुंचा, जहां सभा में तब्दील हो गया. इसकी अध्यक्षता वीरेंद्र राम ने की. संचालन छोटू आंबेडकर ने किया. सभा में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. वक्ताओं ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकियों की इस कायरतापूर्ण कार्रवाई के लिए जितनी भी निंदा की जाये, वह कम होगी. कैंडल मार्च में पाकिस्तान व आतंकियों में विरोध में नारा लगाया गया. साथ ही पाकिस्तानी आतंकवादियों के इस कायरतापूर्ण हमले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गयी. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार पाकिस्तानी आतंकियों को अविलंब सबक सिखाये, ताकि पाकिस्तान भविष्य में कभी भारत की तरफ सिर उठा कर देखने की हिम्मत नहीं जुटा सकें. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार हमले के खिलाफ मुहंतोड़ जवाब दे. पाकिस्तान के खिलाफ में जनता सरकार के साथ है. मौके पर पिंकी विश्वकर्मा, वीरेंद्र कुमार, श्यामजीत विश्वकर्मा, संजीत कुमार, विवेक कुमार, सतीश कुमार, विशाल कुमार, फिरोज खान, मोनाजिर अंसारी, अमन सोनी, राजेश, डब्लू, गुड्डू, आशीष, प्रमोद, छोटू, पप्पू, मोहन, शेखर, घनश्याम, नितेश समेत अन्य कई लोग शामिल थे. नावाजयपुर थाना प्रभारी कमल किशोर पांडेय दलबल के साथ सक्रिय दिखे. उन्होंने कहा कि कैंडल मार्च शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version