कार और पिकअप वैन में टक्कर, बाल-बाल बचे लोग

थाना क्षेत्र के बकोरिया में रांची मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर रविवार को अनियंत्रित एक कार तथा पिकअप वैन के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी

By VIKASH NATH | June 8, 2025 7:05 PM
an image

फोटो :08डालपीएच 03 व 04 सतबरवा. थाना क्षेत्र के बकोरिया में रांची मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर रविवार को अनियंत्रित एक कार तथा पिकअप वैन के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. वाहन पर सवार लोगों को हल्की चोट लगी है. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल भेजा गया है. यह घटना रविवार की दोपहर करीब 1:30 बजे की है. कार (डीएल 2 सीबीए 8003) मेदिनीनगर की ओर से रांची की ओर जा रही थी. इसके विपरीत दिशा की ओर से आ रही पिकअप वैन संख्य ॉ(बीआरओ 3 जीबी 4596) के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिसके कारण कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. पिकअप वैन सड़क पर पलट गयी. दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर अपरा तफरी मच गयी. ग्रामीणों की मदद से राहत और बचाव कार्य चलाया गया. घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि बकोरिया पेट्रोल पंप के समीप तीखी मोड़ होने के कारण दोनों वाहनों में टक्कर हो गयी . इस दुर्घटना में जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस दोनों वाहनों को तत्काल जब्त कर लिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version