पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी : विश्वजीत फोटो 6 डालपीएच- 13 प्रतिनिधि, मेदिनीनगर गुरुवार को नगर निगम प्रशासन व वन विभाग के संयुक्त प्रयास और विभिन्न संस्था के सहयोग से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर शहर के कचरवा डैम परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. निगम के नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन व डीएफओ सत्यम कुमार के निर्देश के आलोक में शहर में जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान प्लास्टिक मुक्त वातावरण तैयार करने व पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. कचरवा डैम परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान निगम कर्मियों,स्वयं सहायता समूहों, सिविल सोसायटी,स्कूली बच्चों व विभिन्न संस्था के लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया. नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत महतो ने संरक्षण को लेकर शपथ दिलाया. उन्होंने पर्यावरण दिवस मनाने के औचित्य पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि बदलते परिवेश में पर्यावरण प्रदूषित हो गया है, इस कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जब धरती पर हरियाली रहेगी,तभी जीवन में खुशहाली आयेगी. पौधा लगाने व पेड़ों को बचाने से पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है. पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है. निगम के सीएमएम सतीश कुमार व नगर प्रबंधक समिता भगत ने प्लास्टिक के उपयोग को पर्यावरण के लिए खतरा बताया. उन्होंने कहा कि पलामू में प्लास्टिक मुक्त वातावरण तैयार करने के प्रति लोगों की जागरूकता जरूरी है. सरकार ने प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगा दिया है. ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि लोग सामान की खरीददारी के लिए प्लास्टिक थैला के बजाय जुट के थैला का उपयोग करें. सही जगह पर कूड़ा कचरा रखें और गंदगी नहीं फैलाएं. रेंजर महेंद्र प्रसाद,लायंस क्लब ऑफ मेदिनीनगर के अध्यक्ष डॉ प्रवीण सिद्धार्थ, निलेश चंद्रा,रणजीत मिश्रा, किन्नर समाज की मुखिया आयशा सिंह, द गुरुकुलम स्कूल के गुरवीर सिंह, ग्रीन वैली स्कूल के प्रदीप नारायण व एचडीएफसी के प्रतिनिधि ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधा लगाने व पेड़ों को बचाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण से बचाना सबकी जिम्मेवारी है. कार्यक्रम के दौरान पौधा लगाकर समाज के लोगों को अधिक से अधिक पौधा लगाने का संदेश दिया गया. मौके पर निगम के अभिषेक कुमार, मोहम्मद शाहिद हसन,राजन सिंह,रिम्पी, छोटेलाल गुप्ता,इश्तियाक शाह,विशुन राम,सावित्री,सोनम,चांदनी,सुनीता सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें