छतरपुर सीओ ने ऑन स्पॉट 90 मामले निबटाये

अंचल अधिकारी उपेंद्र कुमार ने अंचल कार्यालय में जमीनी मामलों के निबटारा के लिए एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया.

By ANUJ SINGH | July 2, 2025 9:42 PM
feature

छतरपुर. अंचल अधिकारी उपेंद्र कुमार ने अंचल कार्यालय में जमीनी मामलों के निबटारा के लिए एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया. इस दौरान कुल 130 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 90 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. जिसमें राजस्व अभिलेख में सुधार के 48, रसीद निर्गत के आठ, एलपीसी के तीन सीमांकन के दो पारिवारिक सूची के दो और चरित्र प्रमाण पत्र के कुल 67 मामले आये. मौके पर अंचल अधिकारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि क्षेत्र के लोगों के जमीन संबंधी मामलों के निपटारे के लिए अंचल कार्यालय गंभीर है. हर बुधवार को अंचल कार्यालय में कैंप लगाकर जमीन संबंधी मामलों का निपटारा किया जायेगा. उन्होंने आमजनों से अपील किया है कि जमीन संबंधी मामलों के निबटारे को लेकर सीधे अंचल कार्यालय में मिले. किसी बिचौलिये के चक्कर में ना पड़े. अक्सर लोग बिचौलिये के चक्कर में पड़कर अपना पैसा और समय दोनों गंवा देते हैं. कैंप कार्यालय के दौरान एसआइ अनिल कुमार रजक समेत अंचल के कई कर्मी मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version