बराही धाम भूमि पजन में मुख्यमंत्री व कई मंत्री शामिल होंगे : विधायक

स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने बताया कि प्रखंड के बराही धाम में विश्व का सबसे ऊंचा 551 फीट का दुर्गा मंदिर एवं 151 फीट का नवग्रह मंदिर का भूमि पूजन 14 मई को होगा.

By VIKASH NATH | May 9, 2025 9:49 PM
an image

फोटो 9 डालपीएच – 17 प्रतिनिधि : हुसैनाबाद. स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने बताया कि प्रखंड के बराही धाम में विश्व का सबसे ऊंचा 551 फीट का दुर्गा मंदिर एवं 151 फीट का नवग्रह मंदिर का भूमि पूजन 14 मई को होगा. इसकी सफलता को लेकर सक्रियता के साथ लोग काम कर रहे है. विधायक श्री यादव बराही धाम मंदिर परिसर में शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे. शिवांश चेरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक रणधीर सिंह एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष सह ट्रस्ट के सचिव आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह शामिल थे. विधायक ने कहा कि क्षेत्र में विश्व विख्यात मंदिर निर्माण क्षेत्र वासियों के लिए गौरव की बात है. उन्होंने बताया कि भूमि पूजन कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा कई केंदीय मंत्री पहुंचेंगे. ट्रस्ट के सचिव सह जिप उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह ने कहा कि बुधवार से 51 घंटे का अखंड कीर्तन का कार्यक्रम जारी है. उन्होंने धर्म-प्रेमी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है. ट्रस्ट के संयोजक रणधीर सिंह ने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफल होगा. 13 मई शाम तीन बजे से अमृतसरी शोभा यात्रा एवं भव्य झांकी का आयोजन होगा. यह यात्रा बराही धाम से शुरू होकर डं दंगवार, जपला होते हुए पुनः बराही धाम परिसर में समाप्त होगी. भोजपुरी गायक गुंजन सिंह, करीना पांडेय, एवं सविता पांडेय द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा. 14 मई को सुबह 11:30 बजे भूमि पूजन साधु-संतों, आध्यात्मिक गुरुओं एवं गणमान्य राजनेताओं की उपस्थिति में संपन्न होगा. भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह द्वारा भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. उन्होंने क्षेत्र वासियों को इस कार्यक्रम में पहुच कर सफल बनाने की अपील की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version