ख्रीस्तीय मसीहियों ने हर्षोल्लास पूर्वक मनाया पास्का पर्व

पलामू में ख्रीस्तीय मसीहियों ने रविवार को हर्षोल्लास पूर्वक पास्का पर्व मनाया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 20, 2025 8:53 PM
an image

मेदिनीनगर. पलामू में ख्रीस्तीय मसीहियों ने रविवार को हर्षोल्लास पूर्वक पास्का पर्व मनाया. प्रभु यीशु के जी उठने की खुशी में मसीही विश्वासियों के द्वारा यह पर्व मनाया गया. इस पर्व को लेकर पलामू जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में स्थित गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना, जागरण व मिस्सा पूजा अनुष्ठान हुआ. जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के शांति की महारानी गिरजाघर में शनिवार की रात करीब 10.30 बजे से जागरण आराधना व प्रार्थना सभा शुरू हुई, जो देर रात करीब दो बजे तक चली. पास्का कैंडल प्रज्ज्वलित कर समारोह की शुरुआत हुई. मुख्य अनुष्ठाता डालटनगंज धर्मप्रांत के बिशप थियोदोर मास्करेन्हास की देख-रेख में जागरण, प्रार्थना व मिस्सा पूजा अनुष्ठान संपन्न हुआ. ख्रीस्तीय विश्वासियों ने पास्का पर्व से जुड़े गीत गाये. बिशप ने अपने संदेश में प्रभु यीशु के पुनर्जीवित होने की घटना पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु का पुनर्जीवित होना एक ईश्वरीय घटना है. प्रभु यीशु के जीवन, मरण व पुनर्जीवन पर विश्वास करना ही पास्का पर्व का मुख्य संदेश है. मृत्यु पर विजय हासिल करना ही पास्का पर्व है. यह पर्व हमें बताता है कि मृत्यु जीवन का अंत नहीं, बल्कि जीवन की शुरुआत है. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु का जी उठना ख्रीस्तीय विश्वास का आधार और आशा का प्रतीक है. श्रेष्ठ कर्म व पवित्र भावना की बदौलत इंसान पाप व मृत्यु से छुटकारा पा सकता है. बिशप ने मसीही विश्वासियों को यीशु के क्रूस विजय के बारे में बताया. कहा कि ईश्वर की योजना के मुताबिक लोगों को जुल्म, शोषण व गुलामी के बंधनों से मुक्त कराने के लिए ईसा मसीह संसार में आये थे. उन्होंने सभी जगह न्याय, शांति, प्रेम, भाईचारा का वातावरण कायम रखने व दीन-दुखियों की सेवा करने का संदेश दिया. धर्मविधि व पूजा अनुष्ठान संपन्न कराने में पल्ली पुरोहित अरविंद मुंडा, अमरदीप केरकेट्टा, जार्ज तिग्गा, रौशन, एंथोनी फर्नांडिस, एंब्रोस नगेसिया सक्रिय थे. इधर, रविवार की सुबह सात बजे से पास्का पर्व पर चर्च आराधना शुरू हुई. युवा एवं महिला संघ ने गीत प्रस्तुत किया. मुख्य अनुष्ठाता पुरोहित जार्ज तिग्गा ने आराधना व मिस्सा पूजा संपन्न करायी. उन्होंने संदेश में कहा कि प्रभु यीशु के पुनरुत्थान के साथ मानवता फिर कभी अंधकार में नहीं रहेगा, क्योंकि संसार को प्रकाश देने वाले यीशु का उदय हुआ है. मौके पर पल्ली पुरोहित अरविंद मुंडा, अमरदीप केरकेट्टा, एंब्रोस नगेसिया सहित काफी संख्या में मसीही विश्वासी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version