श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर भ्रमण

श्री संकट मोचन हनुमान की प्रतिमा के साथ नगर भ्रमण किया गया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | June 4, 2025 9:24 PM
an image

पाटन.प्रखंड की नावाखास पंचायत के डूरही स्थित तीन पुलिया चौक श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर श्री संकट मोचन हनुमान की प्रतिमा के साथ नगर भ्रमण किया गया. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम निवेदन नारायण द्विवेदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नगर भ्रमण संपन्न कराया. श्री संकट मोचन हनुमान जी की प्रतिमा के साथ मुख्य पुजारी विनेक राम चंद्रवंशी, ब्रजेश कुमार, अंजू देवी, वकील राम, रीता देवी आदि ने बजरंगबली की प्रतिमा के साथ बुधवार को नगर भ्रमण कार्यक्रम कार्यक्रम किया. नगर भ्रमण यज्ञ स्थल से निकल कर महुलिया, जयपुर, अलगडीहा, नावाखास बाजार, गढ़टोला, अखड़ा टोला होते हुए पुन: यज्ञ स्थल पहुंचा. गुरुवार पांच जून को हवन व भंडारा के साथ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम संपन्न होगा. नावाखास के मुखिया सह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि यज्ञ से मन को शांति मिलती है. उन्होंने कहा कि श्री संकट मोचन मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से क्षेत्र में अमन चैन कायम होगा. मौके पर आचार्य पुष्पेंद्र तिवारी व दुर्गेश द्विवेदी, जगदीश पांडेय, नवल राम, निरंजन वर्मा, चंचल कुमार, विश्वनाथ वर्मा, मदन वर्मा, पवन वर्मा, सुनील प्रसाद, शशिकांत वर्मा, अंगद वर्मा, विजय राम, सुजीत वर्मा, मिंटू वर्मा, पिंटू वर्मा, सुनील कुमार, गोरखनाथ राम, गौतम वर्मा, धीरेंद्र वर्मा, अंकित वर्मा, अभय वर्मा, शैलेश कुमार, प्रदीप राम, बबलू वर्मा, दिलीप राम, पंकज वर्मा, निरंजन कुमार, रोहित कुमार, रामप्रवेश राम, राजेश राम, अखिलेश कुमार, विक्की कुमार, पिंटू कुमार, अंतू राज, गोल्डन, सूरज समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version