अंचलाधिकारी राकेश तिवारी ने सोमवार की रात रेहला थाना क्षेत्र से एक बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया है.
By SATYAPRAKASH PATHAK | April 29, 2025 9:18 PM
विश्रामपुर. अंचलाधिकारी राकेश तिवारी ने सोमवार की रात रेहला थाना क्षेत्र से एक बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया है. जब्त ट्रैक्टर को उन्होंने रेहला थाना को सौंपा दिया है. सीओ ने बताया कि जीएनटी लागू होने के बाद भी बालू माफिया कोयल नदी से बालू का अवैध उत्खनन और ढुलाई कर रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान एक बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. अग्रेतर कार्रवाई के लिए जिला खनन विभाग को लिखा गया है.
सोने की चेन चोरी मामले में चार महिला हिरासत में
मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के सदिक मंजिल चौक के समीप से मंगलवार को सोने की चेन चोरी मामले में पुलिस चार महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में शहर थाना क्षेत्र के नावाहाता की एक महिला ने शहर थाना में आवेदन दिया है. महिला का कहना है कि वह टेंपो से कहीं जा रही थी. इसी क्रम में टेंपो में बैठी महिला ने गले से सोने की चेन की चोरी कर ली. भुक्तभोगी ने चेन चोरी करनेवाली दो महिलाओं को पहचान की है. हिरासत में ली गयी महिला दूसरे राज्य से यहां पर आयी है. ट्रैफिक पुलिस को इन महिलाओं की हरकतें संदिग्ध लगीं थी. जिसके बाद इन महिलाओं को रोका गया और पूछताछ की गयी. इसके बाद इन महिला को शहर थाना के सुपुर्द कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .