CO Taking Bribe Arrest: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक अंचल अधिकारी को गिरफ्तार किया है. अंचल अधिकारी 30 हजार रुपए रिश्वत ले रहे थे. म्यूटेशन करने के नाम पर नवा बाजार के अंचल अधिकारी शैलेश कुमार ने रिश्वत की मांग की थी. जमीन का म्यूटेशन कराने वाला व्यक्ति रिश्वत नहीं देना चाहता था. उसने एसीबी में इसकी शिकायत की. एसीबी की टीम ने जांच के बाद शिकायत को सही पाया. इसके बाद एसीबी ने अंचल अधिकारी की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और शैलेश कुमार को 30 हजार रुपए लेते गिरफ्तार कर लिया.
संबंधित खबर
और खबरें