बरसे रंग, होलियाना हुई पलामू की फिजा

रंगों का त्योहार होली पर्व की धूम पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | March 13, 2025 7:57 PM
an image

मेदिनीनगर. रंगों का त्योहार होली पर्व की धूम पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में है. करीब एक सप्ताह पहले से ही पलामू में जगह-जगह पर होली मिलन समारोह का आयोजन हो रहा है. गुरुवार की रात में होलिका दहन की गयी. शनिवार की सुबह रंगोत्सव की शुरुआत हो जायेगी. होली के त्योहार को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. बच्चे, बूढ़े, जवान सभी होली के रंग में रंग चुके हैं. होली के रंग, अबीर-गुलाल की धमक और रसभरी होली गीतों के बौछार से पलामू का माहौल हाेलियाना हो गया है. सभी वर्ग के लोग होली त्योहार को लेकर उत्साहित हैं. विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक संगठनों के द्वारा होली मिलन समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कई जगहों पर किया गया. आम नागरिकों के साथ-साथ प्रशासन भी होली के रंग में रंग गयी है. शिक्षण संस्थानों के अलावा विभिन्न सरकारी कार्यालयों में भी होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ. पुलिस प्रशासन भी इससे अछूता नहीं रही. होली पर्व व रमजान माह को लेकर जिले के विभिन्न थानों में आयोजित शांति समिति की बैठक में भी अबीर-गुलाल की धमक पहुंची. पुलिस पदाधिकारियों ने शांति समिति की बैठक में शामिल लोगों को अबीर-गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामना दी. वहीं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने शांति के वातावरण में आपसी प्रेम व भाईचार के बीच होली का त्योहार धूम-धाम से मनाने का अपील की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version