फोटो 16 डालपीएच 10
जीएलए कॉलेज के वर्चुअल रूम में आगामी परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ आइजे ख़लखो ने की. बैठक स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षाओं की तैयारी व संचालन को लेकर बुलायी गयी थी. बैठक में मुख्य रूप से परीक्षा को कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने पर विशेष जोर दिया गया. प्राचार्य ने सभी शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जायेगी. शिक्षकों से अपील की कि वे परीक्षा केंद्रों पर सतर्कता बनाये रखें. छात्रों की जांच-पड़ताल में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें. विद्यार्थियों के लिए भी सख्त निर्देश जारी किये गये हैं. प्राचार्य डॉ ख़लखो ने कहा कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय सभी विद्यार्थियों को अपना वैध एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा. छात्रों को केवल परीक्षा में उपयोग होने वाले नीले या काले बॉल पेन के साथ पानी बॉटल लाने की अनुमति होगी. मोबाइल व बैग को कॉलेज कैंपस में अंदर ले जाना सख्त वर्जित हैं. ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या कदाचार की संभावना को रोका जा सके. परीक्षा में अनुशासन व ईमानदारी का पालन करना न केवल कॉलेज की गरिमा बनाये रखता है. बल्कि छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए भी आवश्यक है. बैठक में परीक्षा विभाग के परीक्षा नियंत्रक डॉ खुर्शीद आलम, विकास टोपनो, डॉ रविशंकर, जीएलए कॉलेज व स्नातकोत्तर यूनिवर्सिटी के शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है