क्लब व समितियों ने रामभक्तों की सेवा में लगाये स्टॉल

दो दर्जन से अधिक समितियों ने शोभायात्रा के मार्ग पर स्टॉल लगाया और रामभक्तों की सेवा की.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 6, 2025 9:32 PM
an image

मेदिनीनगर. रामनवमी की शोभायात्रा देखने के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग पहुंचे. शहर में मेला जैसा दृश्य देखने को मिला. दो दर्जन से अधिक समितियों ने शोभायात्रा के मार्ग पर स्टॉल लगाया और रामभक्तों की सेवा की. विहिप, बजरंग दल व नयी संस्कृति सोसायटी ने प्राथमिक उपचार का स्टॉल लगाया. कई समितियों ने रामभक्तों के बीच चना, किशमिश, लस्सी, छाछ, शरबत, पानी, खीरा, खरबूजा, सत्तू शरबत सहित अन्य प्रकार के ठंडा पेय पदार्थों का वितरण किया. अग्रवाल क्लब, नवदुर्गा ग्रुप सहित अन्य समितियों के स्टॉल पर भंडारा का आयोजन हुआ. प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव पर समितियों ने रामभक्तों के बीच पूड़ी, बुंदिया, सब्जी का प्रसाद वितरित किया. शोभायात्रा में हॉकर संघ, आरंभ आर्य फाउंडेशन, परी फ्रूट मॉक्टेल एंड इवेंट, राष्ट्रीय सामाजिक सेवा समिति, श्री बाला जी सेवा समिति, श्रीराम क्लब, गुप्ता ड्रेसेज, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा मोर्चा, मारुति क्लब, अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी, क्षत्रिय महासभा, शिवम एजेंसी, जिला कबड्डी संघ, पतंजलि योग समिति, स्वर्णकार संघ, पिज्जा किंग, बागेश्वर बालाजी परिवार,अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा, माता हीरामणि सेवा समिति, हिंदू युवा नवजागृत संघ, श्री महावीर दल, सामाजिक कार्यकर्ता रजिया बानो उर्फ जुली, लायंस क्लब ऑफ मेदिनीनगर, बाजार व्यवसायी एकता मंच,पिंटू इंटरप्राइजेज, श्रीरामनवमी पूजा स्वागत समिति सहित अन्य संस्था ने स्टॉल लगाया और प्रसाद वितरण किया. क्लब के महेंद्र प्रसाद, नवीन अग्रवाल, प्रदीप, संजय, प्रवीण, अक्षय, अनूप, संतोष पवन, राकेश, कंचन, प्रमोद अग्रवाल, महिला मंडल के संजू, रीता, अंजू, अजली, सीमा, ट्वींकल, सुनीता, सरिता आदि सक्रिय थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version