हरिहरगंज. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता शिबू सोरेन के निधन पर हरिहरगंज प्रखंड परिसर में सोमवार को शोकसभा आयोजित की गयी. इस अवसर पर प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मियों ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी पारितोष प्रियदर्शी ने की. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन न केवल एक राजनेता थे, बल्कि झारखंड राज्य के निर्माण में उनकी भूमिका अविस्मरणीय रही है. सभा में अंचल अधिकारी मनीष कुमार सिन्हा समेत अन्य कर्मियों ने भी अपने विचार व्यक्त किया. शोक सभा में महिला पर्यवेक्षिका सुमित्रा कुमारी, सरस्वती देवी के अलावे रंजन कुमार, मनोज कुमार, प्रवेश यादव, संतोष उरांव, जितेंद्र पटेल, सुधीर सिंह, पारसनाथ राम आदि शामिल थे
संबंधित खबर
और खबरें