जनमुद्दों को लेकर कांग्रेसियों ने की पदयात्रा, डीडीसी को सौंपा ज्ञापन

शनिवार को कांग्रेसियों ने पलामू में व्याप्त समस्याओं एवं जन मुद्दों को लेकर पदयात्रा की.

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 8:33 PM
an image

मेदिनीनगर. शनिवार को कांग्रेसियों ने पलामू में व्याप्त समस्याओं एवं जन मुद्दों को लेकर पदयात्रा की. पार्टी के जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय से पदयात्रा शुरू हुई. शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कांग्रेसी समाहरणालय पहुंचे. कांग्रेसियों ने डीडीसी को ज्ञापन सौंपा और जनता की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री पाठक ने कहा कि जनता बुनियादी समस्याओं से जूझ रही है और पदाधिकारी बेखबर हैं. डीडीसी को ज्ञापन देकर जनता की परेशानी और समस्या का त्वरित निष्पादन करने की मांग की गयी है. राज्य में महागठबंधन की सरकार चल रही है. ऐसी स्थिति में जनता की समस्याओं का समाधान कराना कांग्रेस पार्टी की जिम्मेवारी है. जनता ने महागठबंधन पर विश्वास जताया और दूसरी बार सेवा करने का अवसर दिया है. जनता के विश्वास पर खरा उतरते हुए कांग्रेस जन समस्याओं को लेकर हमेशा मुखर रही है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार जनहित में कार्य कर रही है, लेकिन जनता को इसका लाभ लेने में परेशानी हो रही है. इसे दूर करने के लिए कांग्रेस जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है. समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना कांग्रेस की प्राथमिकता है. कांग्रेसियों ने जमीन का म्यूटेशन व ऑनलाइन कार्य में तेजी लाने, धान अधिप्राप्ति केंद्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने, चैनपुर-नेउरा मार्ग की मरम्मत कराने, स्टेडियम व खेल मैदान को विकसित करने, एमएमसीएच में हार्ट के मरीजों के इलाज के लिए कैथ लैब का निर्माण कराने और चैनपुर के कुरका में बने डिग्री कॉलेज भवन में पढ़ाई शुरू कराने की मांग की. मौके पर विनोद तिवारी, शमीम अहमद राइन, ओमप्रकाश अमन, ईश्वरी सिंह, तारकेश्वर पासवान, विद्या सिंह चेरो, सौरभ पांडेय, गिरजा राम, सुधीर चौबे, विश्राम दुबे, सत्येंद्र सिंह, सुरेंद्र तिवारी, जतरू उरांव, अशोक पासवान, अजय साहू, मिठू खान, सच्चिदानंद मिश्रा, सच्चिदानंद शुक्ला, अनिल सिंह, नफीस खान सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version