घर में घुस कर दंपती को मारी गोली, पत्नी की मौत पति घायल

पड़वा थाना क्षेत्र के कजरी गांव में अपराधी ने घर में घुस कर कर दंपती को गोली मार दी.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 6, 2025 9:44 PM
an image

पड़वा. पड़वा थाना क्षेत्र के कजरी गांव में अपराधी ने घर में घुस कर कर दंपती को गोली मार दी. घटना में पत्नी बबीता देवी की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. जबकि पति रामा सिंह का इलाज चल रहा है. घटना शनिवार की रात आठ बजे की है. रामा सिंह और उनकी पत्नी बबीता देवी अपने घर में बैठ कर खाना खा रहे थे. उसी समय एक व्यक्ति घर में घुस कर पहले बबीता देवी को गोली मारी. उसके बाद रामा सिंह को भी गोली मार दी. गोली लगने के बाद रामा सिंह ने शोर मचाया. इसके बाद अपराधी भागने लगे. ग्रामीणों ने अपराधियों का पीछा किया और खदेड़ कर एक अपराधी को पकड़ लिया. उसके पास से एक पिस्टल बरामद हुआ. जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. इधर, ग्रामीणों ने पकड़े गये अपराधी को घर में बंद कर दिया था. पूछताछ करने पर पता चला की वह बिहार के गया जिला के टेकारी थाना क्षेत्र के सलेमपुर का रहने वाला है. उसने अपना नाम रौशन पासवान बताया. थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने अपराधी को अपने कस्टडी में लेना चाहते थे, लेकिन ग्रामीणों ने इसका विराेध किया. मामले की जानकारी मिलने पर पड़वा अंचलाधिकारी डा अमित कुमार झा, डीएसपी मणिभूषण प्रसाद, डीएसपी राजेश यादव वहां पहुंचे और लोगों को समझाया. इसके बाद रात करीब दो बजे ग्रामीणों ने अपराधी को पुलिस के हवाले किया. घटनास्थल का मुआयना करने के दौरान पुलिस ने गोली का दो खोखा, पिस्टल बरामद किया. पिस्टल में तीन गोली लोड था. जिसे पड़वा पुलिस ने निकाला. गोली पिस्टल में ही फंस गया था, जिस कारण तीसरा फायर नहीं हो सका. मौके पर पड़वा थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव, किशुनपुर पिकेट थाना पुलिस, नवाबाजार थाना पुलिस सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे. गोली से घायल बबीता की मौत शनिवार की रात में ही इलाज के दौरान हो गयी थी. रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर पति रामा सिंह के दाहिने बांह में लगी गोली को चिकित्सकों ने निकाला. फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य है.

घटना से ग्रामीणों में आक्रोश, खौफ में हैं परिजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version