लेवी लेने पहुंचा भाकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

पलामू जिले के हुसैनाबाद पुलिस ने लेवी लेने पहुंचे भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य उपेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 7, 2025 9:44 PM
an image

हुसैनाबाद. पलामू जिले के हुसैनाबाद पुलिस ने लेवी लेने पहुंचे भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य उपेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उपेंद्र यादव के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली, भाकपा माओवादी के दो पर्चे व मोबाइल फोन बरामद किया है. इस संबंध में हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना मिली की थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव में मंगलवार की रात एक युवक लेवी लेने के लिए ईंट भट्टा के पास पहुंचा है. इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को दी गयी. अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस बलों के साथ उक्त स्थल पर पहुंचा तो देखा की ईंट भट्टा के समीप एक चबूतरे के पास एक युवक खड़ा था. जिसके दाहिना हाथ में प्लास्टर किया हुआ था, पुलिस को देखते ही वह युवक भागने लगा पुलिस के जवानों ने उसे धर दबोचा. पूछताछ में उसने अपना नाम उपेंद्र यादव बताया. वह कुरदाग गांव का रहनेवाला है. तलाशी के क्रम में पुलिस को उसके कमर से एक देसी कट्टा और पॉकेट से एक जिंदा कारतूस मिला. उसने बताया की भाकपा माओवादी का रीजनल कमांडर नितेश यादव के कहने पर वह ईंट भट्टे से लेवी लेने पहुंचा था. पुलिस ने बरामद सामानों को जब्त कर पकड़े गये युवक के खिलाफ 26 आर्म्स एक्ट और 17 सीएल एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को जेल भेज दिया. छापामारी अभियान में एसआइ बीरेंद्र मेहता, उमेश कुमार बैठा, हवालदार नवल किशोर प्रधान, जवान सुशील कुमार, विकास राम, अंजनी कुमार रजक, सुरेंद्र पाल, सैयद मोहम्मद हुसैन शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version