बिहार के दो युवकों को देसी कट्टे के साथ रील बनाने का शौक पड़ा महंगा, प्रेमिका से मिलने के पहले झारखंड पुलिस ने दबोचा

Crime News: बिहार के औरंगाबाद जिले के दो युवकों को देसी कट्टे के साथ रील बनाने का शौक महंगा पड़ गया. झारखंड की पलामू पुलिस ने उन्हें उस वक्त दबोच लिया, जब वे अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहे थे. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने उनके पास से देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और बाइक जब्त कर ली. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By Guru Swarup Mishra | July 22, 2025 3:19 PM
an image

Crime News: हुसैनाबाद (पलामू), नौशाद-झारखंड के पलामू जिले की हुसैनाबाद पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान जपला-हैदरनगर मुख्य सड़क की उत्तर कोयल नहर के पास देसी कट्टा के साथ बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक बिहार के औरंगाबाद जिले के माली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के हैं. इनमें अरुण राम का पुत्र सुमेर कुमार और धनराज बैठा का पुत्र रविकांत कुमार शामिल हैं. वे अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहे थे. देसी कट्टे के साथ वे रील बनाते हैं. हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसआई मुकेश सिंह और बीरेंद्र मेहता मौजूद थे.

वाहन चेकिंग के दौरान हत्थे चढ़े अपराधी


पलामू के हुसैनाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान जपला-हैदरनगर मुख्य सड़क पर चलाया जा रहा था. इसी क्रम में जपला की ओर से बाइक (बीआर26एक्स 5797) पर सवार होकर दो युवक आ रहे थे. वे पुलिस को देखते ही भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया. सुमेर कुमार के पास से देसी कट्टा और रविकांत के पॉकेट से एक जिंदा कारतूस और दो स्मार्ट फोन बरामद किए गए. पूछताछ के क्रम में दोनों अपराधियों ने बताया कि वे दोनों अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहे थे. वे देसी कट्टा के साथ मोबाइल पर रील बनाते हैं. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत मेदिनीनगर भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: रांची में 1 अगस्त से जमीन-फ्लैट खरीदना होगा महंगा, कीमतों में 12% तक बढ़ोतरी संभव

वाहन चेकिंग अभियान में ये थे शामिल


थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान में हुसैनाबाद थाना के एएसआई कलिका राम, आरक्षी विकास राम, हरेंद्र राम, रमेश कुमार, उदय कुमार, अमरेश कुमार पासवान, रवींद्र सिंह, सुरेंद्र पाल शामिल थे.

ये भी पढ़ें: बच्चे को स्कूल पहुंचाने जा रहे पिता को बस ने कुचला, मौके पर हुई मौत, बच्चा घायल

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version