पलामू में चार दिन के बच्चे की मौत, मां ने अपने पति पर लगाया ये गंभीर आरोप

Palamu Crime: झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद में चार दिन के बच्चे की मौत हो गयी है. नवजात की मां ने अपने पति पर बच्चे को मार देने का गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर रही है.

By Guru Swarup Mishra | December 31, 2024 4:09 PM
feature

Palamu Crime: हुसैनाबाद (पलामू), नौशाद-पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के ऊपरी कला गांव में चार दिन के मासूम बच्चे की मौत हो गयी है. नवजात की मां ने अपने पति पर गला दबाकर बच्चे की जान लेने का आरोप लगाया है. इस संबंध में हुसैनाबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. ये घटना 30 दिसंबर की शाम 4:30 बजे की बतायी जा रही है. हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय यादव ने बताया कि बच्चे की मां बयान बदल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की असली वजह सामने आ जाएगी.

पति के खिलाफ हुसैनाबाद थाने में शिकायत दर्ज


नवजात की मां गुंजन मिश्रा ने बिहार के औरंगाबाद जिले के बनिया थाना क्षेत्र के मदनपुर निवासी अपने पति गौरव पाठक के खिलाफ झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि वह गर्भवती थीं. ट्रेन से अपने पति के साथ वह जपला अपने नाना श्याम बिहारी मिश्रा के घर ऊपरी कला गांव आ रही थीं. इसी दौरान जपला स्टेशन पर पहुंचते ही लेबर पेन शुरू हो गया. इसकी सूचना उन्होंने अपने नाना को दी. सूचना मिलते ही नाना उन्हें ऊपरी कला गांव में एक निजी क्लिनिक में ले गए. जांच के बाद वह वहां से अपने नाना घर चली गयीं. अगले दिन उनकी तबीयत बिगड़ने पर उसी क्लिनिक में उन्हें ले जाया गया, जहां नॉर्मल डिलीवरी हुई. उसी दिन वह अपने नाना के घर लौट आयीं. 30 दिसंबर को उनके बच्चे को गला दबाकर मार दिया गया.

आरोपी पति से पूछताछ कर रही पुलिस


बच्चे की मां ने बताया कि जब बच्चे के शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तो वह जपला की निजी क्लिनिक में बच्चे को लेकर पहुंचीं तो डॉक्टर ने कहा कि इसे घर ले जाएं. वह अपने बच्चे को लेकर हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचीं तो वहां चिकित्सकों ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया. पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आएगी सच्चाई

हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय यादव ने इस संबंध में बताया कि नवजात की मां द्वारा कई तरह के बयान दिए जा रहे हैं. कभी इंजेक्शन देने की बात कही जा रही है तो कभी दवा मिला देने का आरोप लगाया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.

ये भी पढ़ें: झारखंड में महिला अपराध पर लगेगी रोक, डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बनाया महिला सुरक्षा कोषांग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version