Crime News : पलामू में घर के बाहर टहल रही महिला के गले से डेढ़ लाख की चेन छीनकर भागे बदमाश

Crime News : पलामू जिले के मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के जोड़ की रहने वाली 75 वर्षीय शकुंतला देवी के गले से अज्ञात अपराधी सोने की चेन छीनकर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार महिला अपने घर के बाहर ही खड़ी थी, तभी बाइक सवार अपराधी मौके पर पहुंचे और चेन छीनकर भाग निकलें.

By Dipali Kumari | June 22, 2025 12:53 PM
an image

Crime News | पलामू, चंद्रशेखर सिंह : पलामू जिले के मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के जोड़ की रहने वाली 75 वर्षीय शकुंतला देवी के गले से अज्ञात अपराधी सोने की चेन छीनकर फरार हो गये. घटना कल शनिवार शाम की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार महिला अपने घर के बाहर ही खड़ी थी, तभी बाइक सवार अपराधी मौके पर पहुंचे और चेन छीनकर भाग निकलें. चेन की कीमत डेढ़ लाख बतायी जा रही है.

अपने घर के बाहर टहल रही थी महिला

शकुंतला देवी ने घटना के संबंध में बताया कि कल शनिवार की शाम वह अपने घर के बाहर टहल रही थी. इसी दौरान खनवा की ओर से बाइक सवार दो लोग उनके पास पहुंचे और उनके गले से सोने की चेन खींच कर फरार हो गये. अज्ञात बाइक सवार युवक चेन खींचने के बाद मेदिनीनगर के तरफ भाग निकलें.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

कुछ महीने पहले ही खरीदी थी डेढ़ लाख की चेन

शकुंतला देवी ने बताया कि उन्होंने कुछ महीने पहले ही लगभग डेढ़ लाख रुपये की सोने की चेन खरीदी थी. महिला ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से अपराधियों को पहचानने का प्रयास कर रही है.

इसे भी पढ़ें

Godda News : लापरवाही की भेंट चढ़ी मासूम, “बस थोड़ी देर में पहुंच रहे हैं” कह कर 3 घंटे बाद भी नहीं आयी एम्बुलेंस

Crime News : पलामू में डिक्की से उच्चके ने उड़ाये 25 लाख के जेवर, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

Cyber Fraud : सावधान रांची! साइबर ठग धड़ाधड़ अकाउंट से उड़ा रहे पैसे, 10 दिनों में कई लोगों से ठग लिये 20 लाख रुपये

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version