Crime News: सुजीत सिन्हा गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, व्यापारियों को दे रहे थे धमकी

Crime News: पलामू पुलिस ने उत्तर प्रदेश के 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के लिए काम करते थे. कारोबारियों को धमकाते थे.

By Mithilesh Jha | November 25, 2024 2:12 PM
an image

Crime News: पलामू पुलिस ने सुजीत सिन्हा गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन पर व्यापारियों को धमकी देने का आरोप है. छतरपुर के एसडीपीओ अवध प्रसाद यादव ने सोमवार को यह जानकारी दी.

पत्थर खदान और क्रशर मालिकों से मांगते थे रंगदारी, देते थे धमकी

एसडीपीओ ने बताया कि गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह के ये सदस्य छतरपुर थाना क्षेत्र के पत्थर खदान और क्रशर मालिकों से रंगदारी मांगते थे. साथ ही धमकी भरा मैसेज भी भेजते थे. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

माइंस संचालकों और व्यापारियों ने पुलिस में की थी शिकायत

छतरपुर एसडीपीओ ने बताया कि कुछ दिन पहले कई क्रशर व माइंस संचालकों के साथ-साथ व्यापारियों ने शिकायत की थी कि उन्हें सुजीत सिन्हा गिरोह के नाम पर उनसे रंगदारी मांगी जा रही है. मैनेज करने के लिए धमकी भरे मैसेज भी भेजे जा रहे हैं.

प्रयागराज से 2 युवकों को पलामू पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस मामले में शिकायत के आधार पर छतरपुर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया. अनुसंधान के दौरान उत्तर प्रदेश के के 20 वर्षीय राजा बाबू केशरी उर्फ राजा बाबू (पिता बबलू केशरी) और 24 वर्षीय कार्तिकेय उर्फ सचिन (पिता सोहन लाल सोनकर) को गिरफ्तार किया गया.

अपराधियों ने अपना अपराध कबूल किया – एसडीपीओ

ये दोनों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के ग्राम मांडा खास के रहने वाले हैं. इन्होंने धमकी देने के लिए जिस मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया, पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है. एसडीपीओ ने बताया कि दोनों अपराधियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है.

अपराधियों ने माना- सुजीत सिन्हा गिरोह के हैं सदस्य

राजा बाबू केशरी और कार्तिकेय ने स्वीकार किया है कि वे कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के गिरोह के सदस्य हैं. उनके लिए काम करते हैं. एसडीपीओ के संवाददाता सम्मेलन में थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद और अवर निरीक्षक राहुल कुमार भी मौजूद थे.

Also Read

Palamu Crime News: पलामू में स्वास्थ्य सहिया की घर में गला रेत कर हत्या

पश्चिम सिंहभूम में पीएलएफआई ने 2 लोगों को धारदार हथियार से मौत के घाट उतारा

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version